मुरादाबाद: जमीनी विवाद में चाचा ने भतीजे-गर्भवती बहू की बेरहमी से की हत्‍या, फिर थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

यूपी के मुरादाबाद में संपत्ति के विवाद में चाचा ने भतीजे और उसकी गर्भवती पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह सीधे थाने पहुंचा।. यहां पुलिसवालों से बोला कि मुझे गिरफ्तार कर लो, दो लोगों की हत्या करके आया हूं.

By Sandeep kumar | October 22, 2023 8:03 PM
feature

यूपी में देवरिया और कानपुर में हुए जमीनी विवाद में हत्याएं अभी भूले भी नहीं थे कि ठीक ऐसा ही मामला मुरादाबाद से सामने आया है. यहां एक संपत्ति के विवाद में शनिवार की रात को एक चाचा ने भतीजे और उसकी गर्भवती पत्नी की चाकू से गला रेतकर बेहरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह सीधे भगतपुर थाने पहुंचा. यहां पुलिसवालों से बोला कि मुझे गिरफ्तार कर लो. दो लोगों की हत्या करके आया हूं. घटना की जानकारी होते ही डीआईजी मुनिराज जी और एसएससी हेमराज मीणा समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

यह पूरी घटना भगतपुर के गांव परशुपुरा की है. हत्यारोपी प्रशांत ठाकुर एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है. उसका भतीजा वरुण ऊर्फ गोलू से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते उसने वरुण और उसकी पत्नी बबिता का गला चाकू से रेत दिया. मृतक वरुण की 2 साल पहले बदायूं की रहने वाली बबिता से शादी हुई थी. मृतक वरुण शुगर मिल में जॉब करता था. वहीं मृतक के बहनोई प्रमोद ने कहा कि यह डबल नहीं ट्रिपल मर्डर है. प्रमोद ने बताया कि वरुण उर्फ गोलू की पत्नी बबीता पांच माह की गर्भवती थी.

उसने आगे बताया कि आरोपी प्रशांत ने उनके साले की पूरे परिवार को खत्म कर दिया है. वरुण के माता-पिता की पहले मौत हो चुकी है. वरुण और उसकी पत्नी की मौत के बाद अब सारी जायदाद पर आरोपी प्रशांत ठाकुर का दावा हो गया है. इसीलिए उसने ये कदम उठाया है. इस घटना को अकेले प्रशांत ठाकुर ने अंजाम नहीं दिया है, बल्कि इसमें उसका पूरा परिवार शामिल है. बाकी पूरे परिवार को बचाने के लिए आरोपी ने खुद थाने जाकर समर्पण किया है. उन्होंने पुलिस से मामले की गहराई से छानबीन करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी हेमराज मीणा ने आरोपी प्रशांत ठाकुर से पूछताछ की. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कप्तान ने फोरेंसिक टीम को मौके पर कॉल किया. फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. एसएसपी ने मामले के पूरे खुलासे के लिए एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया है. जिस किसी पर भी इस घटना में शामिल होने का शक है, उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

वहीं डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि दोनों परिवार एक ही परिसर में रहते थे. दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. शनिवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद चाचा ने भतीजे और उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतकों के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले हैं. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी है. जबकि आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version