बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में आधी रात को मुरादाबाद में स्थित पीएसी की 9वीं वाहिनी में तैनात सिपाही जवान ने जमकर हंगामा किया.वह बरेली पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही से मिलने पहुंच था. महिला सिपाही गर्ल्स हॉस्टल में रहती है.रात को गर्ल्स हॉस्टल में घुसने की इजाजत नहीं थी. आरोपी जवान ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की तो हॉस्टल संचालिका और वहां रहने वाली महिला- लड़कियों ने विरोध कर दिया. पीएसी के जवान ने हंगामा कर अभद्रता कर दी.
सिपाही को हिरासत में लेकर रात में ही कराया मेडिकल
कोतवाली पुलिस सूचना पर तुरंत पहुंच गई.पुलिस ने नशे में धुत आरोपी जवान को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया. इसके साथ ही अपने अफसरों को सूचना दी.आरोपी पीएससी जवान के खिलाफ हॉस्टल संचालक का निधि खन्ना की ओर से तहरीर दी गई. इस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई. मुरादाबाद की 9 वीं वाहिनी का जवान गुरुप्रीत सिंह रामपुर का रहने वाला है.वह छुट्टी पर आया था.बताया जाता है कि आरोपी ने पहले दोस्तों के साथ शराब पी. इसके बाद महिला सिपाही से मिलने आया था.