मौनी रॉय ने पिछले 7 महीने में करवाया 7 बार कोविड टेस्ट, कोरोना काल में उठा रही हैं ट्रैवेलिंग का लुत्फ

सारी दुनिया इस वक्त कोरोना के संक्रमण से जूझ रही है. कोई कोरोना के लिए वैक्सीन का इंतजार कर रहा है तो किसी को जल्द से जल्द इसके खत्म होने की दुआ मांग रहा है. आपको बता दें की इस कोरोना के दौर में ही अभिनेत्री मौनी रॉय ने कई देशों की सैर कर ली है. जी हां, कोरोना वायरस का कहर होने के बावजूद बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय देश के बाहर ट्रैवल करती रहीं. पिछले 7 महीनों के दौरान उन्होंने अपना ज्यादातर समय देश के बाहर यूएई, लंदन और मालदीव जैसे देशों में गुजारा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2020 7:11 PM
an image

सारी दुनिया इस वक्त कोरोना के संक्रमण से जूझ रही है. कोई कोरोना के लिए वैक्सीन का इंतजार कर रहा है तो किसी को जल्द से जल्द इसके खत्म होने की दुआ मांग रहा है. आपको बता दें की इस कोरोना के दौर में ही अभिनेत्री मौनी रॉय ने कई देशों की सैर कर ली है. जी हां, कोरोना वायरस का कहर होने के बावजूद बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय देश के बाहर ट्रैवल करती रहीं. पिछले 7 महीनों के दौरान उन्होंने अपना ज्यादातर समय देश के बाहर यूएई, लंदन और मालदीव जैसे देशों में गुजारा है.

मौनी ने बताया कि पिछले 7 महीने में वह 7 बार कोरोना का टेस्ट करा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ये थोड़ा असहज और तकलीफदेह होता है लेकिन इसे कराना बहुत ज्यादा जरूरी है.

यूके के ट्रैवल अनुभव के बारे में बताते हुए मोनी ने बताया कि उनकी बहन अनीशा के चार और सात साल की उम्र के दो बच्चे हैं, और वह अपने ससुराल वालों के साथ रहती हैं जो 75 और 69 वर्ष के हैं, उन्हें पहले ढाई महीने तक बाहर रहने की अनुमति नहीं थी.

मौनी ने मालदीव में मनाया था अपना जन्मदिन

अभिनेत्री मौनी रॉय ने हाल ही में अपना जन्मदिन मालदीव में सेलिब्रेट किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि जैसे ही आप मालदीप पहुंचते हैं वैसे ही डॉक्टर्स आपका टेस्ट करते हैं और इसकी रिपोर्ट अगले दिन सुबह आ जाती है. मौनी ने बताया कि एक बार आपका टेस्ट निगेटिव आ गया उसके बाद आपको बीच पर बिना मास्क के भी घूमने की अनुमति होती है.

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो मौनी रॉय डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दिखेंगी. कहा जा रहा है कि फिल्म में मौनी रॉय विलन के किरदार में दिखाई देंगी.

बता दें कि सुपरहिट टीवी सीरियल ‘नागिन’ से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में एंट्री किया था. अब उनकी फिल्म ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फिल्म को लेकर मौनी रॉय काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने फिल्म में पहली बार रॉ एजेंट का काम किया है. इस फिल्‍म में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version