Varun Gandhi News: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने संसदीय क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में एक करोड़ से अधिक पद खाली हैं. लेकिन, नहीं भरे गए. पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद वरुण गांधी ने कहा कि गांव के लोगों ने हमेशा मेरा और मेरी मां का सहोयाग किया है. इसको हम कभी नहीं भूल सकते. पीलीभीत जिला उनका परिवार है. उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में जब आंदोलन हुआ था, उसमें 500 से अधिक किसान शहीद हुए.मगर, कोई भी सांसद उनके दु:ख, दर्द सुनने नहीं पहुंचा. उनके पक्ष में भी नहीं बोला. लेकिन, मैं देश का एकलौता सांसद हूं जिसने उन पीड़ित किसानों के लिए आवाज उठाई. सांसद ने कहा कि आज एक करोड़ सरकारी पद खाली हैं. मगर, भर्ती नहीं की जा रही है, बताएं क्यों ? इस समय गावं-गांव में बेराजगारी है, लोग अपने परिवार को छोड़कर 500 किलोमीटर दूर कमाने जाते हैं. सांसद ने कहा कि अस्पताल में अगर कोई सेठ पहुंच जाए, तो उसकी खिदमत में सब लग जाते हैं. तुरंत ही बेड मिल जाता है. लेकिन, अगर गरीब दवा लेने जाए, तो उसकी कोई भी नहीं सुनता हैं. उसका फर्श पर इलाज होता है.
संबंधित खबर
और खबरें