बरेली : यूपी के पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बुधवार को अपने लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 साल में नौकरी के लिए 47 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था. इसमें से सिर्फ 7 लाख लोगों को ही नौकरी मिली है. सांसद ने कहा कि हिंदुस्तानी किसी के सामने झुकने का आदी नहीं है. लेकिन, आज झुकने को मजबूर हो गया है. हम जिस स्वतंत्रता की बात करते हैं, वह स्वतंत्रता अब नहीं बची. एक आदमी अस्पताल, थाना, या किसी सरकारी दफ्तर जाता है, तो उसको झुककर बात करनी पड़ती है. क्या यह सही है. सांसद वरुण गांधी ने कहा कि वह समझौते की नही, सिद्धांतों की राजनीति करते हैं. वह उन मुद्दों की बात करते हैं, जो हमारे देश को मजबूत बनाने के लिए हैं. उनकी राजनीति दो बिन्दुओं पर केंद्रीत है. एक ईमानदारी, तो दूसरी साहस की. केवल ईमानदार और बहादुर नेता ही लोगों की आवाज बन सकता है. न्याय दिला सकता है. लोगों की बात रख सकता है. हमारे देश में जब भी चुनाव आते है तो उसमें धर्म और जाति के मुद्दे उठाए जाते हैं, जबकि बुनियादी मुद्दों पर बात होनी चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें