मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir Khan इस फ़िल्म के लिए पहली नहीं तीसरी चॉइस थे.. इस फिल्म के कई दृश्यों को डायरेक्ट भी किया था

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के कैरियर में फिल्म हम है राही प्यार के बहुत यादगार फ़िल्म मानी जाती रही है लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस फिल्म की ओरिजिनल च्वॉइस नहीं थे बल्कि तीसरी पसंद थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 8:03 PM
an image

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के कैरियर में फ़िल्म हम है राही प्यार के बहुत यादगार फ़िल्म मानी जाती रही है लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस फिल्म की ओरिजिनल च्वॉइस नहीं थे बल्कि तीसरी पसंद थे. निर्देशक महेश भट्ट ने अपनी यह फिल्म सबसे पहले अनिल कपूर को ऑफर की थी लेकिन अनिल ने इस फिल्म को मना कर दिया जिसके बाद फिल्म का ऑफर संजय दत्त के पास गया था लेकिन संजय ने फिल्म से जुड़ने से इंकार कर दिया.

दरअसल उस वक़्त बहुत कम लोगों को इस बात का विश्वास था कि डार्क और सीरियस फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर महेश भट्ट हम है राही प्यार के जैसी फिल्म बना सकते हैं. जिसकी कहानी का अहम हिस्सा बच्चे भी हो. इन एक्टर्स के रिजेक्शन्स के बाद आमिर खान का चुनाव इस फिल्म के लिए किया गया.

गौरतलब है कि 90 के दशक में आमिर खुद को व्यवस्थित करने के लिए एक ब्रेक लिया था. उनकी वापसी उस ब्रेक के बाद इसी फिल्म से हुई थी. गौरतलब है कि इसी वापसी के बाद उनका फिल्म निर्माण के प्रति उनका लगाव और गहरा हो गया था. उन्होंने महेश भट्ट के साथ मिलकर फिल्म हम है राही प्यार की पटकथा पर काम किया था.

यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. जिसके बाद आमिर की अपनी फिल्मों की पटकथा को लेकर और ज्यादा गंभीरता बढ़ती चली गयी. इस फिल्म से जुड़े कलाकार बताते हैं कि फिल्म के पैचवर्क की शूटिंग के वक्त महेश भट्ट सेट पर मौजूद नहीं थे. वो दूसरी फिल्म की शूटिंग में मशरूफ़ थे. उस वक़्त मिस्टर खान कैप्टेन ऑफ शिप थे. कई दृश्यों की शूटिंग उन्होंने की थी.

Posted By: Shaurya Punj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version