Watch: रांची की सड़कों पर ‘हमर’ चलाते नजर आए MS Dhoni, वीडियो वायरल

MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में वह रांची की सड़कों पर ‘हमर’ की सवारी करते नजर आए.

By Sanjeet Kumar | April 16, 2024 5:27 PM
an image

MS Dhoni Viral Video: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल अपने होम टाउन रांची में हैं. आइपीएल के दौरान घुटने में लगी चोट का ऑपरेशन कराने के बाद वह ‘रिहैब’ से गुजर रहे हैं. अपनी फिटनेस के लिए वह अक्सर जेएससीए स्टेडियम जाते हैं और जिम में पसीना बहाते हैं. मंगलवार को भी माही अपनी ‘हमर’ से स्टेडियम पहुंचे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दो दिन पहले भी जब धोनी स्टेडियम से निकल रहे थे, तब स्टेडियम के बाहर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उन्होंने अपनी कार रोकी. उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. धोनी के इस जैस्चर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version