बरेली: मुफ्ती असजद रजा खां बोले- अपने बच्चों को दिलाएं दीनी दुनियावी तालीम, बच्चियों को मोबाइल से रखें दूर

बरेली में उर्स- ए-ताजुश्शरिया कुल शरीफ के साथ संपन्न हो गया. उर्स में बड़ी संख्या में अकिदतमंद ने शिरकत की. 5वें उर्स के मौके मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा़ खां कादरी ने बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम (शिक्षा) दिलाने की बात कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2023 3:39 PM
an image

Bareilly : उर्स- ए-ताजुश्शरिया कुल शरीफ के साथ शनिवार रात संपन्न हो गया. उर्स में बड़ी संख्या में अकिदतमंद ने शिरकत (शामिल) की. 5वें उर्स के मौके मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा़ खां कादरी ने बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम (शिक्षा) दिलाने की बात कहीं. इस दौरान वे बोले अपने बच्चियों को मोबाइल से दूर रखें. उन्होंने मुसलमानों से नमाज कायम करने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि झूठ और गुनाहों से बचें.

इसके साथ ही ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रजा खां (अजहरी मियां) की जिंदगी पर रोशनी डाली. वे बोले हजरत सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की हदीस के मुताबिक जिंदगी गुजारे और मोहब्बत का पैगाम दें. वहीं जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि उर्स ताजुश्शरिया में बाहर से आये उलेमा ने भी तकरीर कर मुसलमानों को पैगाम दिया. उर्स में देश-विदेश से लाखों अक़ीदतमंद ने हाज़री दी.

उर्स का आगाज कुरान की तिलाबत से हुआ. कुल शरीफ को रस्म शाम 7.14 बजे संपन्न हुई. इसमें मुल्क की तरक्की और अमन के लिए दुआएं की गई. जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव फ़रमान मियाँ ने बताया कि जोहर नमाज के नातों मनकबत शुरू हुई. इस दौरान मोहद्दिसे कबीर अल्लामा जियाउल मुस्तफ़ा, सय्यद ग्यासे मिल्लत, सय्यद गुलज़ारे मिल्लत, साउथ अफ्रीका के उलमा अफताब कासिम समेत देश विदेश के उलमा शामिल हुए थे.

अकीदतमंदों के लिए बड़ी संख्या में लंगर (खाने) का इंतजाम किया गया था. उर्स की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी हाफिज इकराम खां, शमीम अहमद, डॉ.मेहंदी हसन,कौसर अली, मोइन खान, अब्दुल्लाह रज़ा खान, बख्तियार खान, दन्नी अन्सारी आदि ने संभाली.

बरेली- दिल्ली हाईवे जाम

उर्स को लेकर दोपहर से बरेली- दिल्ली हाईवे जाम हो गया.अकीदतमंदों की दोपहर से रात तक बड़ी संख्या में भीड़ थी.जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन कर वाहनों को निकाला.हाईवे पर वाहनों का आवागमन रात 9 बजे के बाद शुरू हो सका.

सपा, और कांग्रेस नेताओं ने की चादरपोशी

उर्स के मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्र भेजकर मुबारकबाद. इसके साथ ही सपा विधायक अताउर्रमान, विधायक शहजिल इस्लाम, जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, जिला महासचिव संजीव यादव, असलम खां समेत प्रमुख सपाइयों ने उर्स प्रभारी पर सलमान हसन खां से मुलकात कर दरगाह पर चादर पोशी की.

इसके साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, पूर्व मेयर प्रत्याशी केबी त्रिपाठी, असलम चौधरी, जियाउर्र रहमान समेत प्रमुख नेताओं ने दरगाह पर चादर पोशी की. इसके अलावा तमाम सियासी दल और प्रमुख नेताओं ने दरगाह पर चादर पोशी कर दुआएं की.

मुफ्ती अहसन मियां बोले, दहेज के बजाएं बेटियों को दें विरासत

दरगाह आला हजरत पर दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां की सरपरस्ती में महफिल सजी. दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने बहन बेटियों को पर्दे की ताकीद की. बोले उन्हें अपनी निगरानी में तालीम दें. बेटे और बेटियों का खास ख्याल रखें. उन्होंने कहा बेटियों को दहेज देने के बजाय अपनी विरासत में से हिस्सा दें. मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह पर सुबह से ही जायरीन ने चादर पोशी की. इसके तकरीर कर नमाज और नेक काम करने की सलाह दी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version