Mukesh Ambani Favourite Restaurant: इस बात को तो सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. मुकेश अंबानी इतने अमीर हैं कि उनके घर एंटीलिया में 600 से ज्यादा नौकर हैं, जो सभी तरह की डिश बना लेते हैं. वैसे तो आमतौर पर उन्हें भेल पुरी, गुजराती दाल, राजमा रोटी, दही बटाटा ही खाना पसंद है. लेकिन क्या आज जानते हैं कि मुकेश अंबानी को मुंबई के किस रेस्तरां का खाना पसंद है. आइए जानते हैं मुकेश अंबानी का फेवरेट रेस्तरां के बारे में विस्तार से.
मुकेश अंबानी के पसंदीदा रेस्तरां
बात हो रही है मुकेश अंबानी के फेवरेट रेस्तरां के बारे में तो बता दें कि कैफे मैसूर मुंबई के सबसे पुराने रेस्तरां में से एक है. इसकी स्थापना 1930 में चौथी कक्षा की पढ़ाई छोड़ने वाले ए रामा नायक ने की थी. कैफे मैसूर रेस्तरां में आपको शुद्ध शाकाहारी ही भोजन मिलेगा. यहां का भोजन मुकेश अंबानी खाना पसंद करते हैं. यह रेस्टोरेस्ट अंबानी का फेवरेट है.
मुकेश अंबानी का फेवरेट डिश
मुकेश अंबानी को आज के समय में बच्चा-बच्चा जानते हैं. मुकेश अंबानी को खाने-पीने का भी शौक है. मुकेश अंबानी का फेवरेट डिश इडली सांभर है. वह सिर्फ इडली सांभर के लिए कैफ मैसूर रेस्तरां आते हैं. बताया जाता है कि मुंकेश का यह सबसे पसंदीदा रेस्तरां है, जहां से वो अक्सर इडली सांभर आर्डर करते रहते हैं। दरअसल, कैफे मैसूर के मालिकों ने अखबारों में आने वाली वो खबरे भी लगाई हैं, जिसमें मुकेश अंबानी रेस्तरां में खाते हुए दिखा दिए हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे