फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने बताया, टाइटल ट्रैक उनका फेवरिट है. यह आख़िरी गाना है, जिसकी सुशांत ने शूटिंग की. फराह खान ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है और इसके लिए उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ मिलकर एक दिन रिहर्सल की थी. गाने को सुशांत ने अपने अंदाज़ से ख़ास बना दिया है. मुकेश छाबड़ा ने बताया कि इस गाने की कोरियोग्राफी के लिए फराह ने उनसे कोई फीस नहीं ली.
Also Read: Dil Bechara Trailer : सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म का ट्रेलर देख भावुक हुए फैंस, बोले- सीधे दिल में उतर गए…
वहीं, फराह खान ने बताया, यह गाना मेरे लिए इसलिए खास है क्योंकि यह पहला मौका था जब मैंने सुशांत को कोरियोग्राफ किया. हम लंबे समय से दोस्त तो थे लेकिन कभी भी एकसाथ काम नहीं किया. मैं चाहती थी कि यह गाना एक गाना एक टेक में शूट किया जाए क्योंकि मुझे पता था कि यह सिर्फ सुशांत ही कर सकता है. मुझे याद है एक बार सुशांत रियलिटी डांस शो में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर आए थे, जिसे मैं जज कर रही थी. यह पहली बार था जब शो में किसी सेलिब्रिटी गेस्ट ने कंटेस्टेंट से अच्छा डांस किया था.’
उन्होंने आगे बताया, हमने पूरे दिन रिहर्सल की और आधे दिन में शूट खत्म कर दिया. गाना एक ही शॉट में हो गया तो सुशांत ने इनाम के तौर पर मुझसे घर का खाना मांगा, जो मैंने उन्हें दिया था. यह गाना मेरे लिए हमेशा ख़ास रहेगा.
Also Read: जब सुशांत सिंह राजपूत ने पी थी धोनी संग चाय, फैंस कर रहे ऐसे याद… VIDEO
बता दें कि फिल्म ‘दिल बेचारा’ में सुशांत के अलावा डेब्यूटेंट संजना सांघी भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. आगामी 24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को कोई भी फ्री में देख सकता है. इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. फॉक्स स्टार द्वारा निर्मित सुशांत सिंह राजपूत की इस आखिरी फिल्म में सैफ अली खान भी एक छोटी-सी भूमिका में नजर आएंगे. एआर रहमान ने इसका संगीत दिया है.
Posted By: Divya Keshri