Mukesh Death Anniversary: महान बॉलीवुड गायक मुकेश के गाने आज भी हम गुनगुनाते हैं. उनके 22 जुलाई 1923 को मुकेश चंद्र माथुर के रूप में जन्मे सिंगर ने बॉलीवुड को कई ऐसे गाने दिए है, जिसे आज भी दर्शक सुनना पसंद करते है. मुकेश अभिनेता राज कपूर, मनोज कुमार, फ़िरोज खान, सुनील दत्त और दिलीप कुमार की आवाज़ के रूप में लोकप्रिय थे. आज उनकी डेथ एनिवर्सरी है. आज वो भले हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपने गानों के जरिए वो हमेशा अमर रहेंगे. उन्होंने करीब 1300 गाने गाए हैं, जिसमें ज्यादातर पॉपुलर ही हुए है. ऐसे में आज के दिन इन 5 सदाबाहर गानों को सुनकर आप उनकी आवाज की जादू में खो सकते है.
संबंधित खबर
और खबरें