‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम जीशान कादरी के खिलाफ FIR दर्ज, 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

mumbai police register fir against actor gangs of wasseypur fame zeishan quadri latest update bud : फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के एक्टर और स्क्रीनराइटर जीशान कादरी (Zeishan Quadri) के खिलाफ बुधवार को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. उनपर एक फिल्म फाइनेंसर- प्रोड्यूसर ने धोखाधड़ी और हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. प्रोड्यूसर का नाम जतिन सेठी बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2020 4:56 PM
feature

Zeishan Quadri : फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक्टर और स्क्रीनराइटर जीशान कादरी (Zeishan Quadri) के खिलाफ बुधवार को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. उनपर एक फिल्म फाइनेंसर- प्रोड्यूसर ने धोखाधड़ी और हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. प्रोड्यूसर का नाम जतिन सेठी बताया जा रहा है. जतीन सेठी ने जीशान कादरी पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि, इस रकम से एक वेब सीरीज बनाने वाले थे. लेकिन जीशान ने यह वेब सीरीज नहीं बनाई और पैसे भी नहीं लौटाए. जीशान कादरी ‘फ्राइडे टू फ्राईडे एंटरटेनमेंट’ नामक कंपनी चलाते हैं. जीशान हाल ही में बिच्छू का खेल नाम की वेब सीरीज़ में नजर आए थे. फिलहाल इस मामले पर जीशान कादरी की ओर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

जीशान कादरी वेब सीरीज ‘बिच्छू का खेल’ में दिखे थे. उन्होंने इस वेब सीरीज में इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी. दिव्येंदु शर्मा इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आए थे. वह हाल ही में रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म ‘छलांग’ के राइटर भी हैं. फिल्‍म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. फिल्‍म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया था.

Also Read: रश्मि देसाई पहुंचीं डलहौजी, खूबसूरत वादियों से शेयर की ये हसीन तसवीरें

गौरतलब है कि अनुराग कश्‍यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लेखक भी हैं. जीशान कादरी ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर-2’ में ‘डेफिनेट’ का रोल निभाया था. इस रोल से उन्‍हें खासा लोकप्रियता हासिल की थी. उन्होंने फिल्म ‘मेरठिया गैंगस्‍टर’ का निर्देशन भी किया है. जल्‍द ही यह फिल्‍म रिलीज होनेवाली है. जीशान इन दिनों अनुराग कश्यप के साथ गैंग्स ऑफ वासेपुर-3 पर भी काम कर रहे हैं.

बता दें कि जीशान कादरी साल 2009 में मुंबई में अपना करियर बनाने आए थे. उन्‍होंने कई क्राइम बेस्‍ड फिल्‍में भी की है. उन्‍होंने मेरठिया गैंगस्टर’, ‘हलाहल’ और ‘छलांग’ जैसी फिल्में भी लिखी हैं.

Posted By : Budhmani Minj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version