Mumbai Saga: Emraan Hashmi की एंट्री पर सीटियों और तालियों से गूंज उठा थियेटर, एक्टर ने शेयर किया Viral Video

Mumbai Saga: बीते दिनों फिल्म मुंबई सागा को थियेटर में रिलीज किया गया. फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के अलावा सुनिल शेट्टी, महेश मांजरेकर, अमोल गुप्ते, प्रतीक बब्बर और रोहित रॉय जैसे कलाकारों का अभिनय देखने को मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2021 10:33 PM
feature

बीते दिनों फिल्म मुंबई सागा को थियेटर में रिलीज किया गया. फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के अलावा सुनिल शेट्टी, महेश मांजरेकर, अमोल गुप्ते, प्रतीक बब्बर और रोहित रॉय जैसे कलाकारों का अभिनय देखने को मिल रहा है. फिल्म में जॉन अब्राहम एक डॉन और इमरान हाशमी एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में काफी अरसे बाद इमरान हाशमी ग्रे शेड की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में जब इमरान की इंट्री होती है तो थियेटर में तालियों की गड़गड़ाट गूंजने लगती है. एक्टर इमरान हाशमी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फैंस की तालियों और सीटियों की गूंज साफ सुनाई दे रही है.

इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जैसे ही फिल्म के अंदर इमरान हाशमी की एंट्री होती है तो लोगों की धुआंधार ताली और सीटियां बजाते हुए आवाज सुनाई दे रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए इमरान हाशमी ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है, ‘थियेटरों में तालियों और सीटियों की गूंज की वापसी हो गई.’

इमरान के हिस्से डायलॉग्स भी काफी अच्छे आए हैं. वो कहते हैं- सवाल ये नहीं कि अमर्त्य मरेगा. सवाल ये है कि मैं 10 करोड़ा का करुंगा क्या? इस फिल्म की कहानी 80 के दशक की है जिसमें जॉन अब्राहम (John Abraham) एक गैंगस्टर के रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म के कई डायलॉग्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं

जॉन अब्राहम का एक डायलॉग भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जिसमें वो कहते हैं टाइम तो हर किसी का आता है मेरा दौर आएगा. एक और डायलॉग काफी पसंद की जा रही है जिसमें जॉन कहते हैं धोखे की एक खासियत होती है कि देने वाला अकसर कोई खास ही होता है. तुम्हारा किस्सा खत्म अपनी कहानी शुरू. जैसे संवाद कहानी में डाले गए हैं जो कहानी के अनुरूप है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version