तीन दिनों के लिए बंद रहेगा मुंगेर गंगा सड़क पुल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लगाया नोटिस

मुंगेर रेल सह सड़क पुल के पहुंच पथ में निर्मित वायडक्ट पोर्टियन का स्पेन लोड टेस्ट किया जायेगा. इस कारण सड़क पुल पर 3 जून से 5 जून तक यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2022 8:25 PM
feature

अगर आप मुंगेर गंगा सड़क पुल पर यात्रा करने की सोच रहे हैं तो तत्काल अपनी यात्रा को इस मार्ग से स्थगित कर दें क्योंकि इस सड़क पुल पर 3 जून से अगले तीन दिनों तक यानी 5 जून तक यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से इसे लेकर पुल के दोनों ओर नोटिस भी लगाया गया है.

3 जून से बंद होगा यातायात 

अनुमंडल पदाधिकारी सदर खुशबू गुप्ता ने इसे लेकर पिछले दिनों ही एक आदेश भी जारी किया था. जिसमें कहा गया है कि मुंगेर रेल सह सड़क पुल के पहुंच पथ में निर्मित वायडक्ट पोर्टियन का स्पेन लोड टेस्ट किया जायेगा. जिसके कारण 3 जून के पूर्वाह्न 8 बजे से लेकर लेकर 5 जून के अपराह्न 6 बजे तक यातायात पूर्ण रूप से बंद करने की अनुमति दी जाती है.

बैनर लगा दिया गया है

खुशबू गुप्ता ने एनएचएआइ को रेल सह सड़क पुल के पहुंच पथ के दोनों छोड़ पर कार्य प्रगति पर है एवं मार्ग पूर्ण रूप से बंद है. इसका बोर्ड लगाने को कहा गया था. गुरुवार को पहुंच पथ के दोनों ओर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से बैनर लगा दिया गया है. जिसमें पुल पर अगले तीन दिनों तक परिचालन के बाधित रहने पर असुविधा के लिए खेद है, ऐसा दर्शाया गया है.

Also Read: सुपौल में कोसी नदी घूमने के दौरान फोटो सूट करने में डूबे एक ही परिवार के चार सदस्य, एक युवक की मौत
लोगों की बढ़ेगी मुश्किल  

बता दें की अगले 3 दिनों तक मुंगेर गंगा पुल होकर वाहनों के परिचालन बंद किए जाने से मुंगेर-खगड़िया एवं बेगूसराय जिले के लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ जायेंगी. मुंगेर से सड़क मार्ग द्वारा बेगूसराय, खगड़िया जाने के लिए 100 से 150 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी लोगों को तय करनी होगी. इसके साथ ही सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, सुपौल, समस्तीपुर सड़क मार्ग से आने-जाने वाले यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version