लखनऊ. प्रयागराज में 2005 में हुई विधायक राजू पाल हत्या की मुख्य गवाह रुखसाना बेगम के भाई और उसके साथियों पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है. बिरजू निषाद ने कर्नलगंज थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह अपने भाई लौटन निषाद की हत्या में गवाह है.वह जिला न्यायालय में सोमवार को अपने भाई के हत्या के मुकदमे में गवाही देकर लौट रहा था कि उसी समय नूर अख्तर और उसके साथियों ने उसे रोक लिया. एक करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर जाने से मारने की धमकी दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी नूर अख्तर पर उसके साथियों सहित 2020 में मारे गए लोटन निषाद के भाई को कथित रूप से धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें