Home Badi Khabar Jharkhand News: कोलकाता के कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों का ये है आरोप

Jharkhand News: कोलकाता के कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों का ये है आरोप

0
Jharkhand News: कोलकाता के कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों का ये है आरोप

Jharkhand News: झारखंड के जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना अंतर्गत कुसबेदिया धोबी टोला में 24 वर्षीय युवक विनंद रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिवार वालों का आरोप है कि युवक अपने दोस्तों के साथ धोबी टोला मैदान की ओर गया था. इसके बाद सड़क किनारे युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक कोलकाता से 2 दिन पहले ही अपने गांव लौटा था. वह वहां कॉल सेंटर में काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो दिन पहले लौटा था कोलकाता से

कोलकाता के कॉल सेंटर में काम करने वाला जामताड़ा का युवक दो दिन पहले अपने गांव लौटा था और अपने दोस्तों के साथ मैदान की ओर गया था. इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. परिजनों ने ये आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात करीब 11:00 बजे के आस-पास इस वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मिहिजाम पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है. मृतक कोलकाता से 2 दिन पूर्व गांव लौटा था. वह वहां कॉल सेंटर में काम करता था.

Also Read: 1932 के खतियान पर स्थानीय नीति को लेकर पूर्व विधायक अमित महतो ने सीएम हेमंत सोरेन पर लगाया गंभीर आरोप
मैदान में मारी गोली

इधर, परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले वह कोलकाता से जामताड़ा लौटा था. इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ घूमने मैदान की तरफ गया हुआ था. इसी दौरान उसे गोली मारी गयी है. जब घटना घटी, उस समय मृतक अपने दोस्तों के साथ धोबीपाड़ा के मैदान में था. इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. एक गोली उसे छूकर निकल गयी, लेकिन दूसरी गोली उसे लग गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर युवक की बाइक पड़ी हुई थी.

Also Read: Jharkhand News: पुलिस की नाक के नीचे झारखंड में कैसे हो रही कोयले की तस्करी, पढ़िए इस कारोबार का काला सच
क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि कुसबेदिया के धोबीटोला से एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

रिपोर्ट: उमेश कुमार

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version