Muzaffar Nagar News: प्रैक्टिकल के बहाने 17 छात्राओं से दुष्कर्म की कोशिश, दो स्कूल के मैनेजरों पर मामला दर्ज
मुजफ्फरनगर में 17 छात्राओं को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म को कोशिश करने वाले दो आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की सूचना देने में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधिकारी से भी पूछताछ की गई है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 11:57 AM
Muzaffar Nagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर में 17 छात्राओं को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने की कोशिश के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी अभिषेक यादव के मुताबिक, गांव तुगलपुर कामहेरा में हाई स्कूल की 17 छात्राओं को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की सूचना देने में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधिकारी से भी पूछताछ की गई है.
A case of molesting 17 high school girls by giving intoxicants have come in Tughalpur Kamhera village of Muzaffarnagar. The accused teacher was arrested by the police. An inquiry on the police officer for negligence to report the matter was done: Abhishek Yadav, SSP Muzaffarnagar pic.twitter.com/yuh4YA39fo
एसएसपी अभिषेक यादव के अनुसार, एक पिता द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनकी बेटी पुरकाजी में एक स्कूल में प्रैक्टिकल के लिए गई थी, वहां स्कूल के दो संचालकों ने उनके साथ छेड़खानी की. फिलहाल, मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो चकी है. साथ ही संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल, हाई स्कूल की छात्राओं को प्रैक्टिकल के नाम पर 18 नवंबर को जीजीएस इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में लाया गया था. छात्राओं का आरोप है कि स्कूल संचालक अर्जुन सिंह ने उन्हें खाने में नशीला पदार्थ देकर अश्लील हरकत करने के साथ-साथ छेड़छाड़ की.
इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठे हैं. पुलिस ने शिकायत के बावजूद मामले में कार्रवाई नहीं की, बल्कि मामले को दबाने में लगी रही. मामला जब एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए. साथ ही लापरवाही बरतने पर पुरकाजी इंपेक्टर विनोद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है.