आपने बहुत सी झील देखी होगी, जिसकी सुंदरता ने आपको मोहित किया होगा. आज हम आपको यहां पर एक रहस्यमयी झील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पानी गुलाबी है.
एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिख रहा झील का गुलाबी पानी (Pink Lake) आपको हैरत (Stunning Pink Waters) में डाल देगा.
बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को TruongPham नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो में झील के पानी के बीच से ट्रेन गुजरती नजर आ रही है. इस झील का पाना नीला, सफेद या हरा नहीं, बल्कि गुलाबी रंग का नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 3 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और आश्चर्य जता रहे हैं.
वैज्ञानिकों के अनुसार बर्लिंस्कॉय झील के पानी का अनोखा रंग आर्टेमिया सलीना नाम के गुलाबी रंग के सूक्ष्मजीवों की वजह से होता है. ये अक्सर पानी की सतह के नीचे रहते हैं.
आपको बता दें ये झील अल्ताई पर्वत क्षेत्र साइबेरिया, रूस (Tourist Attractions in Siberia) में है, गुलाबी पानी वाला ये बर्लिंस्कॉय झील (Pink Lake Burlinskoye) इन दिनों काफी चर्चा में रहा है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे