वाराणसी: चैत्र नवरात्रि में महाश्मशान में सजी महफिल, एक ओर जली चिताएं, दूसरी ओर नगर वधुओं ने किया नृत्य

महाश्मशान मंदिर के व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने मीडिया से बताया अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. अगर कोई आपत्ति दर्ज कराता है तो उसपर सुनवाई होगी. यह परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है. हर साल रात के समय में ही नगरवधुओं के नृत्यांजलि का कार्यक्रम का आयोजन होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2023 11:12 AM
feature

Varanasi : काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है .यह वीडियो में चैत्र नवरात्रि की सप्तमी की रात का बताया जा रहा है. वीडियो में महाश्मशान के वार्षिक तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन नगरवधुओं ने बाबा मसान नाथ के सामने अपनी कला का प्रदर्शन की. एक और जहां लोग अपने गम में डूबे थे. तो वहीं दूसरी ओर लोग मंच पर नगरवधुओं के साथ ठुमके लगा रहे थे और पैसे लुटा रहे थे.

BHU के प्रो ने बताया

BHU के समाजशास्त्र के प्रो डीके सिंह ने ऐसे कार्यक्रम को उचित नहीं बताया. उन्होंने कहा कि परंपरा के नाम पर पिछले कुछ साल से यहां अश्लीलता परोसी जा रही है, जिस पर पूरी तरह से रोक लगाने की बेहद जरूरत है.

तीर्थ यात्रियों ने क्या बताया

अपनों को खोने के बाद महाश्मशान पर आने वालों के लिए ऐसी अश्लीलता बर्दाश्त के बाहर है. विश्वनाथ मंदिर घुमने आने वाले युवा तीर्थयात्रियों को महाश्मशान पर अश्लीलता का परोसा जा रहा हैजिसमें महिला से लेकर पुरुष दोनों ही शामिल रहे.

क्या बताया मंदिर व्यवस्थापक ने

महाश्मशान मंदिर के व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने मीडिया से बताया अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. अगर कोई आपत्ति दर्ज कराता है तो उसपर सुनवाई होगी. यह परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है. रात के समय में ही नगरवधुओं के नृत्यांजलि का कार्यक्रम का आयोजन होता है.

Also Read: वाराणसी: BHU में आई फ्लू वायरस की चपेट में आए 50 छात्र, परीक्षाएं टलीं, विश्वविद्यालय ने जारी की एडवाइजरी
चैत्र नवरात्रि अष्टमी आज

आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि 22 मार्च दिन बुधवार से शुरू हुआ. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, चौथे दिन मां कुष्मांडा, पांचवें दिन मां स्कंदमाता, छठ के दिन मां कात्यायनी, सातवें दिन मां कालरात्रि और आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है बुधवार को चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version