Home Badi Khabar Prayagraj: नैनी जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक से हटाए गए आनंद गिरि, जम्मू कश्मीर लाए गए 44 आंतकी बने कारण

Prayagraj: नैनी जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक से हटाए गए आनंद गिरि, जम्मू कश्मीर लाए गए 44 आंतकी बने कारण

0
Prayagraj: नैनी जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक से हटाए गए आनंद गिरि, जम्मू कश्मीर लाए गए 44 आंतकी बने कारण

Prayagraj News: लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन समेत तमाम आतंकी संगठनों से जुड़े 44 आतंकियों को शनिवार को जम्मू से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. आतंकियों को नैनी जेल में शिफ्ट करने के बाद नैनी जेल में ही बंद आनंद गिरि को सुरक्षा कारणों से अन्य बैरक में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि आंनद गिरि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की कथित मौत मामले में नैनी जेल में बंद हैं.

गौरतलब है कि नैनी सेंट्रल जेल में कुल 44 हाई सिक्योरिटी बैरक ही हैं.जिनमें बांग्लादेश व जम्मू कश्मीर के कई आतंकी पहले से ही बंद है.इन्हीं में से एक बैरक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की कथित मौत के आरोपी आनंद गिरि को भी सुरक्षा कारणों से रखा गया था. लेकिन शनिवार को जम्मू कश्मीर से 44 आतंकवादियों को एक साथ शिफ्ट किए जाने के बाद सभी हाई सिक्योरिटी बैरक फुल हो गई है. जिसके बाद आनंद गिरि को सामान्य बैरक में शिफ्ट किया गया है. अब आनंद गिरि सामान्य बैरक में रहेंगे. उनके साथ 3 अन्य कैदी भी रह सकेंगे.

Also Read: Gyanvapi Masjid Case Live: वजूखाना सील करने से मछलियों के जीवन पर आया संकट, कोर्ट से की गयी ये मांग

गौरतलब है कि आनंद गिरि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के महंत नरेंद्र गिरी की कथित के मामले में नैनी जेल में बंद है. बीते दिनों उन्होंने जिला जज से जेल में पूजा पाठ और सुंदरकांड पढ़ने को भी इजाजत मांगी थी.इस वक्त उनका ज्यादा समय पूजा पाठ और जेल में योग में बीत रहा है.वहीं, दूसरी ओर सोमवार को हाईकोर्ट में उनकी जमानत में उनके अधिवक्ता द्वारा समय मांगे जाने पर जमानत पर बहस नहीं हो सकी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version