थियेटर में महंगी टिकट की वजह से नहीं देख पाते हैं फिल्म, तो इस दिन मात्र 99 रुपये में देखें अपनी फेवरेट मूवी

पिछले साल अपनी बंपर सफलता के बाद, नेशनल सिनेमा डे 2023 फिर से वापस आ गया है. इस दिन सभी दर्शक मात्र 99 रुपये में मूवी देख सकते हैं. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ-साथ प्रमुख सिनेमा चेन की ओर से आयोजित एक दिवसीय समारोह का उद्देश्य टिकटों के साथ फिल्म देखने के अनुभव को और अधिक सुलभ बनाना है.

By Ashish Lata | September 22, 2023 7:03 AM
an image

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और देश भर के सिनेमाघर 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे के रूप में मनाएंगे, जिसमें मूवी टिकट सिर्फ 99 में मिलेगी.

यह ऑफर रिक्लाइनर और IMAX या 4DX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट पर लागू नहीं होगा. ऐसे में अगर आप भी सस्ते दामों में फिल्म देखना चाहते हैं, तो ये दिन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

इस साल नेशनल सिनेमा दिवस 4000 से अधिक प्रतिभागी स्क्रीनों पर मनाया जाएगा, जिनमें पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम2के, डिलाइट और अन्य चेन शामिल हैं.

पिछले साल सितंबर में आयोजित इस कार्यक्रम में 6.5 मिलियन लोगों ने प्रवेश लिया था, जो एक दिन के लिए अब तक का सबसे अधिक है. इससे 75 करोड़ का बिजनेस हुआ था.

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा, “अपने कैलेंडर में शुक्रवार, 13 अक्टूबर को चिह्नित कर लें, क्योंकि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और पूरे भारत के सिनेमाघर एक बार फिर आपके लिए नेशनल सिनेमा डे लाने के लिए एकजुट हो रहे हैं.”

उस दिन पूरे भारत में अधिकांश प्रमुख सिनेमा सीरीज और सिंगल स्क्रीन पर टिकटों की कीमत 99 रुपये होगी. पूरे भारत के 4000 से अधिक सिनेमा हॉल इस पहल में भाग लेंगे.

13 अक्टूबर के वीकेंड में हिंदी, तमिल, तेलुगु या अन्य भाषाओं में कोई बड़ी रिलीज़ नहीं है, लेकिन पहले सप्ताहों की कुछ रिलीज़ अभी भी मजबूत होने की संभावना है.

उनमें से सबसे बड़ी विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ है, जो फुकरे 3 के साथ 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ को भी फायदा होगा, जो 6 अक्टूबर को रिलीज हुई है.

मुथैया मुरलीधरन की तमिल बायोपिक 800 भी उसी दिन रिलीज हो रही है. इसके अलावा कंगना की चंद्रमुखी 2 में रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version