National Farmers Day 2023: एक्टिंग के साथ खेती-बाड़ी करते हैं ये स्टार्स, बंजर जमीन पर उगाते हैं सब्जियां

हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के रुप में मनाया जाता है. हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई ऐसे स्टार्स हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ खेतों में भी काम करते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार वे अपनी फॉर्म की तसवीरें भी शेयर करते हैं और उगाए हुए फल और सब्जी की झलक दिखाते हैं.

By Ashish Lata | December 23, 2023 10:48 AM
an image

National Farmers Day: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है. उन्होंने किसानों के पक्ष में विभिन्न नीतियां पेश करके देश में किसान समुदाय के उत्थान के लिए काम किया था. हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ खेती भी करते हैं.

सलमान खान

अपने पनवेल फार्महाउस में, सलमान खान को अक्सर खेती करते हुए देखा जाता है. वह अक्सर धान के खेतों में काम करने, हल चलाने, ट्रैक्टर चलाने और फसल काटने की अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस के बीच जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं. उन्हें अपने जानवरों से बेहद प्यार है, उन्होंने अपने दो घोड़ों का नाम अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान के नाम पर बजरंगी और भाईजान रखा है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक किसान थे. बॉलीवुड में सफलता के बाद भी उन्होंने अपने जीवन के लगभग 20 वर्षों तक खेती करना जारी रखा और आज भी एक्टर जब भी फ्री होते हैं, तो सब्जियां उगाते रहते हैं.

जूही चावला

जूही चावला को खेती करना पसंद है और वह किसान अधिकारों की प्रबल समर्थक हैं. कथित तौर पर, उन्होंने कोविड महामारी के दौरान चावल की खेती करने के लिए अपने परिवार की खेती भूमिहीन किसानों को उधार दे दी. बदले में, वे उपज का एक छोटा सा हिस्सा अपने लिए ले लेती थी.

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी मां अकेले ही “रसोई में जरूरत की लगभग हर चीज खेतों में उगाती हैं.” इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में खुद भी 20 पेड़ लगाए हैं. खेती में अपनी मां की मदद करने के लिए वह अपना काफी समय मनाली स्थित अपने पैतृक घर में बिताती हैं.

आर माधवन

आर माधवन ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने जमीन का एक बंजर टुकड़ा खरीदा और उसे हरे-भरे नारियल के खेत में बदल दिया. उनके पास अपना टैरेस गार्डन भी है.

धर्मेंद्र

जानवरों को खाना खिलाने से लेकर टमाटर और ब्रोकोली जैसी ताजी सब्जियां उगाने तक, धर्मेंद्र फैंस को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने कृषि जीवन की झलकियां देते रहते हैं. दरअसल, लॉकडाउन में उन्होंने जैविक खेती करके समय बिताया.

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ ने भी अपना समय मुंबई और पुणे के बीच स्थित अपने 44,000 वर्ग फुट के फार्महाउस पर बिताया. इसके अलावा, वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर बागवानी और घर में उगाई जाने वाली सब्जियों के प्रति अपने प्यार के बारे में वीडियो पोस्ट करते हैं.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी प्रकृति को काफी ज्यादा प्यार करती हैं. वह न केवल घर पर जैविक सब्जियां उगाती हैं, बल्कि वह अपने बेटे को सब्जी उगाने का तरीका सीखाती है. एक्ट्रेस अक्सर अपने गार्डन से सब्जी तोड़ती हैं और उसे बनाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version