Jharkhand News: बीसीसीएल (BCCL) के 50 साल और इंडियन मनी मैनेजर्स एसोसिएशन (Indian Money Managers Association- IMMA) के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शताब्दी संगोष्ठी (National Centenary Seminar) का आयोजन 20 और 21 जनवरी, 2023 को कोयला नगर सामुदायिक केंद्र में किया जायेगा. इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस होंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि सिंफर के निदेशक डॉ एके मिश्र और ईसीएल के सीएमडी एपी पंडा होंगे. यह जानकारी मंगलवार को बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए कावले, इम्मा के अध्यक्ष केएन सिंह और जनरल सेक्रेटरी आरके शर्मा ने कोयला भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
संबंधित खबर
और खबरें