खिलाड़ियों के नाम पर बने हैं स्टेडियम
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जिन खेल स्टेडियमों का उद्घाटन किया उनमें 500 करोड़ रुपये की लागत से बना बीजू पटनायक बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम, दिलीप तिर्की हॉकी स्टेडियम, अभिनव बिंद्रा इंडोर शूटिंग रेंज, राहुल बोस रग्बी स्टेडियम, देबाशीष मोहंती और शिव सुंदर दास क्रिकेट स्टैंड, विश्वनाथन आनंद शतरंज हॉल, लिएंडर पेस टेनिस स्टेडियम, दुती चंद एथलेटिक स्टेडियम, अमिया मल्लिक एथलेटिक स्टैंड, श्राबनी नंदा एथलेटिक स्टैंड, मिनाती महापात्रा साइकिलिंग वेलोड्रोम, प्रमोद भगत बैडमिंटन इंडोर हॉल और सामंतराय फुटबॉल स्टेडियम शामिल हैं.
Also Read: Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम की सफलता के पीछे ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का हाथ ? अब ले लिया बड़ा फैसला
विश्वनाथन आनंद और अभिनव बिंद्रा वर्चुअल थे मौजूद
विश्वनाथ आनंद और अभिनव बिंद्रा को छोड़कर ये सभी दिग्गज इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने कार्यक्रम के इतर एक सेमिनार में भाग लिया. उन्होंने डॉ सामंत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एक विश्वविद्यालय में खेल के दिग्गजों के नाम पर खेल सुविधाओं का नाम रखने का उनका निर्णय अद्वितीय है. इस मौके पर ओडिशा के खेल सचिव आर विनील कृष्णा भी मौजूद थे.
इतने खिलाड़ियों के नाम पर पहला स्टेडियम
केआईआईटी और केआईएसएस के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत ने खेल सुविधाओं का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल के दिग्गजों के नाम पर खेल सुविधाओं का नामकरण करके हमने दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश किया है. यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है. इस देश में किसी अन्य स्थान पर इतने सारे खिलाड़ियों के नाम पर इतनी सारी खेल सुविधाएं नहीं हैं.