Home Badi Khabar परिवार संग ईद मनाने मुंबई से मुजफ्फरनगर पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी? उठे सवाल, तो एक्‍टर ने दी ये सफाई

परिवार संग ईद मनाने मुंबई से मुजफ्फरनगर पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी? उठे सवाल, तो एक्‍टर ने दी ये सफाई

0
परिवार संग ईद मनाने मुंबई से मुजफ्फरनगर पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी? उठे सवाल, तो एक्‍टर ने दी ये सफाई

कोरोना वायरस से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है. इस बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने परिवार के साथ मुंबई से मुजफ्फरनगर अपने पुश्तैनी घर पहुंचे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक घर पहुंचते ही 14 दिनों के लिए उनको और उनके परिवार को क्वारांटाइन किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी लॉकडाउन के दौरान मुंबई से रवाना होकर अपने पुश्तैनी घर मुजफ्फरनगर (उत्‍तर प्रदेश) के बुढ़ाना ईद मनाने के लिए पहुंच चुके हैं. हालांकि एक्‍टर ने इन खबरों को खारिज किया है.

उन्‍होंने ट्वीट किया,’ हाल ही में मैंने अपनी छोटी बहन को खोया और इसी की वजह से मेरी 71 वर्षीया मां को दो बार एंजायटी अटैक आया. हम राज्‍य सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं. हम अपने बुढाना वाले घर में क्‍वारंटीन हो चुके हैं. घर में रहें और सुरक्षित रहें.’

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा,’ अभी इस वक्‍त जब देश कोरोना संकट में है, तो कौन इस वक्‍त सेलीब्रेट कर सकता है. मैं अपने घर ईद मनाने नहीं आया हूं. मेरी मां की तबीयत खराब है कि मैं उन्‍हें देखने आया हूं.’ उन्‍होंने कहा कि, ‘मां किसकी जान से प्‍यारी नहीं होती?’ मैं बेशक अपनी मां को दुनिया में सबसे ज्‍यादा प्‍यार करता हूं. जब मुझे पता चला कि वह बीमार है तो मैंने तुरंत बुढाना की यात्रा की व्यवस्था की. ऐसे में धरती पर कोई ऐसी शक्ति नहीं है जो मुझे क्‍वारांटाइन से बाहर निकाल सके.’

बता दें कि, नवाजुद्दीन की छोटी बहन सयामा तमशी सिद्दीकी की मौत पिछले साल दिसंबर में हो गई थी. 26 वर्षीया सयामा पिछले 8 सालों से कैंसर से जंग लड़ रही थीं.

Also Read: Manmeet Grewal Suicide: निया शर्मा की प्रोड्यूसर्स से रिक्‍वेस्‍ट- कलाकारों का पैसा चुका दें, ताकि फिर किसी को आत्‍महत्या न करनी पड़े…

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन कराया है. इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने उनके और परिवार के कोरोना जांच लिए सैंपल लिए थे. रिपोर्ट के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप की फिल्म ‘घूमकेतु’ का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को ‘घूमकेतु’ नाम के एक महत्वाकांक्षी लेखक के रूप में दिखाया गया है, जो फिल्म उद्योग में बड़ा नाम कमाने के लिए मुंबई चला जाता है. वहीं अनुराग कश्यप एक आलसी पुलिस वाले के रूप में, जिसे एक लापता व्यक्ति ‘घूमकेतु’ को खोजने का ही मामला सौंपा गया है.

पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा निर्देशित और फैंटम फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स द्वारा निर्मित, फिल्म में रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे, रागिनी खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. हुमा कुरैशी, चित्रांगदा सिंह और फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी भी घूमकेतु में कैमियो कर रहे हैं. फिल्म 22 मई से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version