‘जल्द हो जायेगा तलाक…’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग विवाद के बीच पत्नी आलिया ने कही ये बड़ी बात

इस बात की पुष्टि करते हुए कि समझौता करने के लिए नवाज़ुद्दीन के पहुंचने के बाद उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. आलिया ने ईटाइम्स को बताया, “तलाक होगा, यह सुनिश्चित है और मैं अपने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए भी लड़ूंगी.

By Budhmani Minj | March 28, 2023 8:56 PM
an image

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने पुष्टि कर दी है कि अभिनेता समझौते के लिए पहुंच गए हैं. लेकिन वह अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ेंगी क्योंकि वे उनके साथ नहीं रहना चाहते हैं. नवाजुद्दीन और आलिया के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत में नवाजुद्दीन ने भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी और आलिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया. अभिनेता ने 100 करोड़ और एक माफीनामा मांगा है.

दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए भी लड़ूंगी

इस बात की पुष्टि करते हुए कि समझौता करने के लिए नवाज़ुद्दीन के पहुंचने के बाद उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. आलिया ने ईटाइम्स को बताया, “तलाक होगा, यह सुनिश्चित है और मैं अपने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए भी लड़ूंगी. नवाज ने कस्टडी के लिए भी अर्जी दी है लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगी. मेरे दोनों बच्चे मेरे साथ रहना चाहते हैं उनके साथ नहीं.

किराए के अपार्टमेंट में रह रही हैं आलिया

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह वर्तमान में एक किराए के अपार्टमेंट में रह रही है जिसे उसे जल्द ही खाली करने के लिए कहा गया है. आलिया ने कहा, “मुझे 30 मार्च तक खाली करना था, लेकिन मैंने एक महीने के विस्तार के लिए अनुरोध किया क्योंकि मुझे दूसरा आवास नहीं मिल रहा है. इस विवाद के कारण सोसायटी मुझे किराए पर प्रॉपर्टी देने से इनकार कर रही है.”

नवाज़ुद्दीन एक गैर-जिम्मेदार पिता हैं

इस साल की शुरुआत जनवरी में आलिया ने भी दावा किया था कि उन्हें अभिनेता के मुंबई स्थित घर पर परेशान किया जा रहा था. नवाजुद्दीन की मां ने भी संपत्ति विवाद को लेकर आलिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मार्च में आलिया ने दावा किया कि उन्हें अपने बच्चों शोरा और यानि के साथ देर रात मुंबई के घर से बाहर निकाल दिया गया था. आलिया ने पहले आरोप लगाया था कि नवाज़ुद्दीन एक गैर-जिम्मेदार पिता हैं.

Also Read: Ruchismita Guru: अंकल के घर पर एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, मां से हुआ था झगड़ा, पिता ने किया ये खुलासा
नवाजुद्दीन के आनेवाले प्रोजेक्ट्स

नवाजुद्दीन पिछले साल अहमद खान की एक्शन फिल्म हीरोपंती 2 में नजर आए थे. फिल्म में टाइगर श्रॉफ थे और नवाजुद्दीन ने विलेन की भूमिका निभाई थी. उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें कंगना रनौत की प्रोडक्शन टीकू वेड्स शेरू, बोले चूड़ियां और जोगीरा सारा रा रा शामिल हैं. बोले चूड़ियां में तमन्ना भाटिया भी हैं और इसे उनके भाई शमासुद्दीन ने निर्देशित किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version