छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी मतदान के बीच मंगलवार को नारायणपुर जिले में एक विधानसभा सीट पर सुरक्षा के लिए तैनात डीआरजी के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इसकी वजह से कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई. पुलिस ने बताया कि कोंटा (एसटी) विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र के बाहर तैनात डीआरजी के जवानों पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. डीआरजी के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. करीब 10 मिनट तक दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. डीआरजी के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने 10 मिनट के बाद फायरिंग बंद कर दी. पुलिस ने बताया है कि सभी जवान सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस ने यह भी कहा है कि बूथ में मतदान सामान्य रूप से चल रहा है. पुलिस ने कहा है कि नक्सलियों ने दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की, लेकिन जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया. पुलिस ने बताया कि जिस जगह फायरिंग हुई है, वह ओरछा थाना इलाके के तादुर के जंगल में स्थित है. नक्सलियों ने इस क्षेत्र में मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर रखी थी. उनका इरादा लोगों में दहशत फैलाकर उन्हें मतदान से रोकना था. लेकिन, डीआरजी के जवानों ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया. लोकतंत्र के उत्सव में अब तक कोई विघ्न नहीं पड़ा है. सुकमा की एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के विधानसभा चुनाव में 20 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है, जिसमें सुकमा का कोंटा (एसटी) सीट भी शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें