भाकपा माओवादियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, दो आईईडी बम बरामद, अब तक मिल चुके हैं 169 आईईडी बम
झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपेरशन चलाया जा रहा है और पुलिस को सफलता भी मिल रही है. पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पश्चिमी सिंहभूम के जंगल में भाकपा माओवादी द्वारा आईईडी बम लगाए जा रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल इनके मंसूबे पर पानी फेर दे रहे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2023 6:15 PM
चाईबासा, सुनील सिन्हा. झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपेरशन चलाया जा रहा है और पुलिस को सफलता भी मिल रही है. पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पश्चिमी सिंहभूम के जंगल में भाकपा माओवादी द्वारा आईईडी बम लगाए जा रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल इनके मंसूबे पर पानी फेर दे रहे हैं. गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार को दो आईईडी बम (8 व 5 किलोग्राम) बरामद किए गए हैं. अब तक 169 आईईडी बम बरामद किए जा चुके हैं.
बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को किया डिफ्यूज
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी से छोटा कुइड़ा के बीच जंगल में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से दो आईईडी बम लगाए गए थे, लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने नक्सलियों की साजिश नाकाम कर दी और इसे जब्त कर लिया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया. आपको बता दें कि एक आईईडी बम 8 किलो और दूसरा 5 किलो का था.
आपको बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया व अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान वन क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा 11 जनवरी से ही संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.