चाईबासा, सुनील सिन्हा. भाकपा माओवादियों के खिलाफ 27 मई से टोंटो व गोइलकेरा में जारी सर्च ऑपरेशन के क्रम में रविवार को गोईलकेरा थानांतर्गत मारादिरी गांव से कुईड़ा के बीच जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिये नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये पांच-पांच केजी के 02 आईईडी प्रेशर बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोध दस्ता की मदद से उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी. आपको बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें