VIDEO: डुमरी उपचुनाव से पहले नक्सलियों को लगा बड़ा झटका, बंकर ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पारसनाथ की तलहटी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. इस दौरान झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त किया. वहीं, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. डुमरी उपचुनाव में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की योजना को विफल किया गया है.

By Samir Ranjan | April 18, 2024 10:03 AM
an image

Jharkhand News: पांच सितंबर को डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इससे पांच दिन पूर्व झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से नक्सलियों की बड़ी योजना नाकाम की है. पारसनाथ पर्वत के तलहटी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. इस दौरान एक पुराने बंकर को ध्वस्त कर दिया गया. अभियान का नेतृत्व गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा स्वयं कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली डुमरी विधानसभा उपचुनाव में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. इसके लिए गम्हरिया पहाड़ी के आसपास जंगल क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक जमा किया जा रहा है. एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने गम्हरिया पहाड़ी के आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया. सुरक्षा बलों ने खुखरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया पहाड़ के पास एक बंकर पाया. इसे खंगालने पर उसमें दो हजार लीटर की पानी टंकी मिली, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक रखा था. विस्फोटक में कोडेक्स वायर, कारतूस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, गन पाउडर, जीआई तार, सिंथेटिक समेत अन्य सामग्री थी. पुलिस ने बंकर ध्वस्त कर दिया. एसपी श्री शर्मा ने बताया कि नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. रांची के बम निरोधक दस्ता ने विस्फोटकों को नष्ट कर दिया है. इस मामले में मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ प्रयाग मांझी उर्फ विवेक, पतिराम मांझी उर्फ अनल, अजय महतो, रणविजय महतो, साहेबराम मांझी, रामदयाल महतो के अलावा कई अन्य नक्सलियों के खिलाफ खुखरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version