नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का लगातार सर्च ऑपरेशन
पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. इसी के तहत नक्सलियों ने पुलिस को टारगेट कर हाथीबुरु जंगल में आईईडी बम बिछा रखा है. जिसकी चपेट में आकर ग्रामीण एवं उनके पशुओं की भी मौत हो रही है. इस घटना के बाद जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. नक्सलियों के खिलाफ चला जा रहे हैं और ऑपरेशन के दौरान पांच-पांच किलो के दो आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया है, जिसे जवानों ने उसी जगह पर नष्ट कर दिया है.
Also Read: झारखंड के गुमला में 7 साल पहले चरकाटोली नदी पर बना पुल हुआ था ध्वस्त, नहीं हुई कार्रवाई, कौन जिम्मेवार?
जंगलों में जगह-जगह नक्सली आईईडी बम बिछा रखे हैं
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन में दो आईईडी विस्फोटक भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा जंगलों में जगह-जगह आईईडी विस्फोटक लगा रखा है. इसी क्रम में गांव के पशु चरने के लिए जंगल में गये थे और इस दौरान बैल के पैर के नीचे आईईडी आ जाने से बैल की कौत हो गई है. इस अभियान में सीआरपीएफ की 60 बटालियन, कोबरा 203, झारखंड जगुवार और जिला पुलिस की टीम शामिल है.