गाजियाबादः कन्फेक्शनरी शॉप में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गई पूरी दुकान, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

गाजियाबाद में आज सुबह एक कन्फेक्शनरी शॉप में भीषण आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. आग लगे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया.

By Shweta Pandey | July 1, 2023 11:06 AM
an image

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कन्फेक्शनरी शॉप में भीषण आग लग गई. इस दौरान दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. आग लगे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि आसपास की दुकाने आग की चपेट में नहीं आईं. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-एक में लगी आग

दरअसल शनिवार सुबह गाजियाबाद के वैशाली एरिया में कन्फेक्शनरी शॉप में आग लग गई. इस अग्निकांड में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है.

CFO राहुल पाल ने क्या बताया

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने मीडिया से बताया शनिवार सुबह 7 बजे फायर स्टेशन वैशाली को आग लगने की सूचना मिली. मौके पर ही 4 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई. दुकान से आग की लपटें और काला धुआं निकल रहा था. जो लगातार फैलता जा रहा था. इस दौरान दुकान पूरी तरह बंद होने से पानी अंदर पहुंचाने में दिक्कत आ रही थी. हालांकि फायर ब्रिगेड ने शटर तोड़कर आग पर काबू पाया.

Also Read: गाजियाबाद में किशोरी से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने लगाया चोरी का आरोप, 3 गिरफ्तार
डीप फ्रीजर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार वैशाली सेक्टर एक के श्रीजी बाजार में कन्फेक्शनरी शॉप है. यह शॉप अभिनव जैन की है. हालांकि प्रथम दृष्टया डीप फ्रीजर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है. आसपास की दुकानों को जलने से बचाया गया है.


संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version