नीना गुप्ता ने 63 की उम्र में बड़ी हिम्मत कर पहनी ऐसी ड्रेस, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही चर्चा, VIDEO

नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में जलवा बिखेर रही हैं और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. एक खूबसूरत समुद्र तट के बैकग्राउंड के साथ दिग्गज स्टार स्माइल करते हुए बगीचे के एक छोटे से फुटपाथ पर वॉक करती नजर आ रही हैं.

By Budhmani Minj | January 5, 2023 5:15 PM
an image

दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा वो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. हॉल्टर ब्लाउज हों या फिर बोल्ड ड्रेसेज, उनके वॉर्डरोब में कुछ भी ऑफ-लिमिट नहीं रहता. गुरुवार को वो एक बार अपने पोस्ट से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं.

नीना गुप्ता ने शेयर किया इंस्टाग्राम पर वीडियो

नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में जलवा बिखेर रही हैं और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. एक खूबसूरत समुद्र तट के बैकग्राउंड के साथ दिग्गज स्टार स्माइल करते हुए बगीचे के एक छोटे से फुटपाथ पर वॉक करती नजर आ रही हैं. अपने लुक को एक्सेसराइज़ करने के लिए उन्होंने स्टेटमेंट ड्रॉप-डाउन इयररिंग्स और फ्लैट्स को चुना.


बड़ी हिम्मत का काम है जी…

उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ बड़ी हिम्मत का काम है जी ऐसी ड्रेस पहनना… कर ही दिया!” उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, नीना जी आप इस ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही है और आपको कोई नहीं रोक सकता, आपको जो पसंद वो आप पहन सकती हैं. एक और यूजर ने लिखा, बॉलीवुड में नीना गुप्ता हिम्मत का पर्यायवाची है. एक यूजर ने लिखा, हिम्मत तो चाहिए और आप में बहुत है.

ट्रोलर्स को दिया था करारा जवाब

इससे पहले नीना गुप्ता ने उन सोशल मीडिया ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया था, जिन्होंने उनकी आत्मकथा सच कहूं तो के प्रमोशन के दौरान प्रसिद्ध गीतकार गुलजार से शॉर्ट्स में मिलने की आलोचना की थी. उन्होंने जवाब देते हुए अभिनेत्री ने ईटाइम्स को बताया था, “क्यों? मैं 2 से 4 लोगों को कोई महत्व क्यों दूं, जबकि उनकी प्रतिशत बहुत कम है, जो इसके विपरीत है जिन्होंने इसके लिए मुझे प्यार किया है.”

Also Read: अमिताभ बच्चन से लेकर सोनम कपूर तक, इन 5 सेलेब्स ने करोड़ों में बेचा अपना आलीशान बंगला
वध में नजर आईं थी नीना गुप्ता

गौरतलब है कि उनकी पिछली फिल्म वध थी जिसमें वो संजय मिश्रा के साथ नजर आई थी. फिल्म की कहानी को पसंद किया था और दोनों कलाकारों की एक्टिंग को भी सराहा गया था. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version