लुसान डायमंड लीग में Neeraj Chopra लेंगे भाग, आयोजकों ने किया बड़ा दावा

मांसेशियों में खिंचाव से उबर रहे दुनिया के नंबर एक भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के 30 जून को लुसाने में वांडा डाइमंड लीग के छठे चरण के साथ वापसी करने की संभावना है.

By Saurav kumar | June 18, 2023 7:54 AM
feature

मांसेशियों में खिंचाव से उबर रहे दुनिया के नंबर एक भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के 30 जून को लुसाने में वांडा डाइमंड लीग के छठे चरण के साथ वापसी करने की संभावना है. मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा ने अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन प्रतियोगिता की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस महीने के अंत में होने वाली इस प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट प्रतिस्पर्धा पेश करता नजर आएगा.

डायमंड लीग में नजर आएंगे नीरज चोपड़ा

वेबसाइट के अनुसार, ‘भाला फेंक में भारतीय ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को चेक गणराज्य के याकुब वाडलेच और जर्मनी के जूलियन वेबर चुनौती देंगे.’ चोपड़ा ने पिछले महीने ट्विटर पर घोषणा की थी कि ट्रेनिंग के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और एहतियात के तौर पर वह चार जून को नीदरलैंड में होने वाले एफबीके खेलों और 13 जून को फिनलैंड में होने वाली पावो नुर्मी मीट से हट गए. यह 25 वर्षीय खिलाड़ी साथ ही भुवनेश्वर में चल रही राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं ले रहा है.

दोहा डायमंड लीग का खिताब रहा था नीरज के नाम

चोपड़ा के 27 जून को चेक गणराज्य में गोल्डन स्पाइक ओस्त्रावा टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेने का कार्यक्रम है लेकिन अभी तक इस संबंध में उन्होंने औपचारिक घोषणा नहीं की है. इस 25 वर्षीय एथलीट ने पांच मई केा 88.67 मीटर के प्रयास के साथ दोहा डाइमंड लीग का खिताब अपने नाम करके सत्र की शानदार शुरुआत की थी. इसी साल हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 27 अगस्त तक विश्व चैंपियन, डाइमंड लीग फाइनल और एशियाई खेल भी होने हैं.

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उनका यह मेडल बहुत खास था. क्योंकि यह पहला स्वर्ण पदक था जो भारत ने ट्रैक एंड फील्ड में अपने नाम किया था.

Also Read: Ashes 2023: इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ इस खास अंदाज में ख्वाजा ने मनाया जश्न, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version