नीतू कपूर की आखिरी बात ऋषि कपूर से
नीतू कपूर ने ऋषि कपूर से अपनी आखिरी बातचीत के बारे में बताया, जब वो हॉस्पिटल में थे. नीतू ने बताया कि 13 अप्रैल 2020 आखिरी दिन था जब उन्होंने ऋषि कपूर के साथ बातचीत की थी. ये दिन उनकी सगाई की सालगिरह थी और दोनों ने इसी दिन साल 1979 में दोनों ने एगेजमेंट की थी.
ऋषि कपूर को वेंटिलेटर पर 13 तारीख को रखा गया था
नीतू कपूर ने साझा किया कि 13 तारीख के बाद से ऋषि कपूर को वेंटिलेटर पर रखा गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बेटे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल को हुई थी. लेकिन उन्होंने एक्टर के लिए 13 अप्रैल को ही पूजा रखी थी. बता दें कि रणबीर और आलिया की शादी मुंबई में ही हुई. दोनों ने अपने परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए थे.
Also Read: Hunarbaaz Winner: आकाश सिंह ने अपने नाम की ट्रॉफी, शो में नीतू-करण ने मनाया आलिया-रणबीर की शादी का जश्न
नीतू कपूर ने कही ये बात
नीतू कपूर ने ये भी बताया कि ऋषि कपूर उनसे बहुत कुछ कहना चाहते थे, लेकिन वह व्यक्त नहीं कर पाए. गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्मों के दौरान एक्टर अपने पिता की तसवीर के साथ दिखे थे. वो अपने पिता की फोटो हाथ में लिए नजर आए थे.
ऋषि कपूर की इच्छा
वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बाद नीतू कपूर ने ‘हुनरबाज देश की शान’ शो पर आई थी. एक्ट्रेस ने इस दौरान कहा था, रणबीर-आलिया की शादी उनके लिए बहुत इमोशनल था. यह ऋषि जी की आखिरी इच्छा थी कि मेरे बेटे की शादी हो और मैं देख रही थी की उनकी इच्छा पूरी हो रही है. काश वह यहां होते लेकिन वो ऊपर से देख रहे है.