Netflix Crime Thriller: क्राइम-थ्रिलर देखने के हैं शौकीन, तो अभी देखें ये वेब सीरीज, उड़ जाएंगे होश

नेटफ्लिक्स पर कई तरह की लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है, जिसे दर्शक वीकेंड में घर पर बैठकर एंजॉय करना पसंद करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे, जो ड्रामा, थ्रिलर और क्राइम को दिखाता है.

By Ashish Lata | January 8, 2024 7:00 AM
an image

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर कई फिल्में और वेब सीरीज मौजूद है, जो दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेनमेंट देंगी. इसमें मनी हाईस्ट, पीकी ब्लाइंडर्स जैसी सीरीज शामिल है.

मनी हाईस्ट (Money Heist)

नेटफ्लिक्स का पॉपुलर सीरीज मनी हाईस्ट 29 दिसंबर से स्ट्रीम हो रहा है. यह शो आठ लोगों के एक ग्रुप के बारे में हैं, जिन्हें प्रोफेसर के नाम से जाने वाले एक रहस्यमय व्यक्ति की ओर से स्पेन के रॉयल टकसाल से 984 मिलियन की चोरी करने के प्लान को अंजाम देने के लिए भर्ती किया जाता हैं. 

ब्रेकिंग बैड (Breaking Bad)

यह एक कल्ट सीरीज हैं, जिसकी स्ट्रीमिंग 2008 से 2013 के बीच हुई थी. यह एक केमिस्ट्री टीचर की कहानी हैं, जिसे कैंसर हो जाता हैं. अपने परिवार के लिए कुछ न छोड़ कर जाने का ख्याल उसे कचोटता रहता हैं. अपने एक पुराने खुराफीती स्टूडेंट की मदद से वो अपने केमिस्ट्री के ज्ञान का इस्तेमाल एक बेहतरीन ड्रग बनाने के लिए करता हैं. सी

पीकी ब्लाइंडर्स (Peaky Blinders)

पीकी ब्लाइंडर्स एक ब्रिटिश गैंगस्टर वेब सीरीज है. यह 1900 के दशक के इंग्लैंड में स्थापित, एक गैंगस्टर पारिवारिक महाकाव्य (एपिक स्टोरी) है. यह एक माफिया पर केंद्रित है, जो अपनी टोपी की चोटियों में रेजर ब्लेड सिलता है. यह गैंग और उनके भयंकर मालिक टॉमी शेल्बी पर केंद्रित है. 

नार्कोस (Narcos)

साल 2015 से 2017 के बीच आई, ‘नार्कोस’ एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा वेब टीवी सीरीज है. इसमें कोलंबियाई ड्रग लॉर्ड पाब्लो एस्कोबार और कई अन्य ड्रग किंगपिनों के आपराधिक इंसिडेंट्स पर नजर डाली गई है. एस्कोबार कोकीन के उत्पादन और वितरण के जरिए अरबपति बना था. 1

दसवी (नेटफ्लिक्स)

एक भ्रष्ट और अशिक्षित राजनेता गंगा राम चौधरी पुलिस के प्रयासों के कारण जेल चला जाता है. हालांकि, उसे जल्द ही शिक्षा के मूल्य का पता चलता है और वह 10वीं कक्षा का डिप्लोमा हासिल करने का फैसला करता है.

कोटा फैक्टरी (नेटफ्लिक्स)

यह शो 16 साल के वैभव (मयूर मोरे) के जीवन पर आधारित है, जो इटारसी से कोटा आता है. इस शहर में छात्र मेहनत कर आईआईटी में एंटर करने के लिए मेहनत करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version