एक ट्वीट की वजह से बुरे फंसे फरहान अख्तर, गलत हॉकी टीम को बधाई देने पर हो गए ट्रोल
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई देने की जगह महिला हॉकी टीम को बधाई दे दिया. इस कारण फरहान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 12:53 PM
Tokyo Olympic 2020, Farhan Akhtar trolled: बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और सिंगर फरहान अख्तर एक ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. फरहान इस टीम को बधाई देने की जगह उन्होंने महिला हॉकी टीम को बधाई दे दी. इस वजह से इंटरनेट पर वो ट्रोल होने लगे. हालांकि जब एक्टर को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.
दरअसल फरहान अख्तर ने अपने ट्वीटर पर लिखा था, गो गर्ल्स. टीम इंडिया पर बहुत सारा गर्व है जिस तरह की फाइटिंग स्प्रिट उन्होंने दिखाई और देश को चौथा मेडल दिलवाया. सुपर स्टफ. जैसे ही एक्टर ने ट्वीट किया वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.
हालांकि फरहान अख्तर ने तीन मिनट के अन्दर ही ट्वीट डिलीट कर नया ट्वीट किया. इस नये ट्वीट में उन्होंने लिखा, टीम इंडिया पर बहुत सारा गर्व है जिस तरह की फाइटिंग स्प्रिट उन्होंने दिखाई और देश को चौथा मेडल दिलवाया. सुपर स्टफ.
So proud of #teamIndia for showing exemplary fighting spirit and bringing in our 4th medal .. super stuff. #Tokyo2020#Hockey
फरहान अख्तर की इस गलत ट्वीट पर यूजर्स ट्विटर पर मीम्स बनाकर शेयर करने लगे. साथ ही उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट्स भी शेयर करने लगे. यहां देखिए मजेदार मीम्स
गौरतलब है कि बीते दिन टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता था. इस जीत की खुशी में देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी. आम से लेकर खास हर किसी ने टीम को बधाई दी थी. वहीं, आज भारत की महिला हॉकी टीम को मैच में ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार मिली है.