प्रयागराज : यूपी की संगम सिटी प्रयागराज की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नई योजना पर काम चल रहा है. हाल ही में हुई प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) की इंटीग्रेटेड ट्रांजिट मैनेजमेंट सिस्टम की समिति की बैठक में इस योजना पर चर्चा की गई. योजना इस तरह बनाई गई है कि कुंभ के दिनों में यातायात व्यवस्था बेहतर रहे. भीड़ से वाहनों की आवाजाही बाधित न हो. अधिकारियों ने बताया कि इस योजना पर 7 नवंबर को आयोजित प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) की इंटीग्रेटेड ट्रांजिट मैनेजमेंट सिस्टम की समिति की बैठक में चर्चा की गई थी. इसके मिनट्स की पुष्टि 21 नवंबर को की गई थी. नई योजना के तहत सात स्थानों ट्रैफिक चालान बनाने की स्वचालित सुविधा का विस्तार किया जा रहा है. 19 स्थानों पर पीएससीएल ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के तहत रेड लाइट उल्लंघन डिटेक्शन सिस्टम स्थापित किया है. साथ ही कुछ सड़कों को वाहन पार्किंग के साथ वन-वे किया है. इस व्यवस्था को लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की कमी न पड़े यह ध्यान एसपी (यातायात), प्रयागराज द्वारा रखा जाएगा. जो सड़कें निर्माणाधीन हैं तथा जहां लोक निर्माण विभाग एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कार्य प्रगति पर है, वहां स्टॉप लाइन एवं जेब्रा क्रॉसिंग के चिन्हांकन का कार्य संबंधित विभागों द्वारा किया जायेगा. चालान काटने में किसी भी तरह की बाधा से बचने के लिए पीएससीएल द्वारा सड़कों पर स्टॉप लाइन और ज़ेबरा क्रॉसिंग बनाईं जाएंगी.
संबंधित खबर
और खबरें