नोएडा : उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) ने बुलंदशहर में आगामी ग्रीनफील्ड नोएडा हवाई अड्डे से हरियाणा के पलवल में दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन और दिल्ली-कोलकाता रेलवे लाइन तक 47.6 किमी रेल कनेक्शन को मंजूरी दे दी है.मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य कनेक्टिविटी बढ़ाना और यमुना एक्सप्रेसवे के साथ क्षेत्र में विकास को सुविधाजनक बनाना है.उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने मंगलवार को हुई एक बैठक के दौरान इस परियोजना को मंजूरी दे दी. और उत्तर रेलवे को छह महीने के भीतर इस नए 47.6 किमी रेलवे लिंक के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने को कहा ताकि पूर्वी और पश्चिमी दोनों रेलवे गलियारे को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को जोड़ने के लिए जमीन पर काम शुरू हो सके. “ रेलवे लिंक नोएडा हवाई अड्डे पर आने और जाने वाले यात्रियों को निर्बाध कनेक्शन प्रदान करेगा क्योंकि रेलवे स्टेशन हवाई अड्डे के परिसर के ठीक अंदर होगा. रेल लिंक चालू होने के बाद यात्री पूर्वी और पश्चिमी लाइनों पर आसानी से यात्रा कर सकेंगे, ”यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण वीर सिंह ने कहा, यीडा इसके लिए आवश्यक भूमि की सुविधा प्रदान करेगी.मिश्रा ने जुलाई 2023 में रेल मंत्रालय से जेवर में नोएडा हवाई अड्डे और हरियाणा के पलवल में दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन और बुलंदशहर के चोला गांव में दिल्ली-कोलकाता रेलवे लाइन के बीच 47.6 किमी रेल लिंक स्थापित करने का अनुरोध किया था.
संबंधित खबर
और खबरें