नए साल में अंडमान घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो IRCTC सस्ते में करा रहा सैर, जानें टूर पैकेज की पूरी डिटेल

IRCTC Andaman Tour: आईआरसीटीसी एक बार फिर आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज में आपको सस्ते में अंडमान की सैर कराया जाएगा. अगर आप नया साल सेलिब्रेट करने के लिए अंडमान जाने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के इस टूर पैकेज का आप लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

By Shweta Pandey | December 7, 2023 11:13 AM
an image

IRCTC Andaman Tour: आईआरसीटीसी एक बार फिर आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज में आपको सस्ते में अंडमान की सैर कराया जाएगा. अगर आप नया साल सेलिब्रेट करने के लिए अंडमान जाने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के इस टूर पैकेज का आप लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

अंडमान टूर पैकेज

दरअसल आईआरसीटीसी आपको अंडमान घूमने का मौका दे रहा है. इस टूर पैकेज में आपको गुवाहाटी से बेंगलुरु और बेंगलुरु से पोर्ट ब्लेयर फिर पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता और कोलकाता से गुवाहाटी के लिए एयर से सफर कराया जाएगा.

ये रहेगा पूरा शेड्यूल

गौरतलब है कि आईआरसीटीसी ने अंडमान के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें 6 दिन और 5 रात आपको यहां घूमाया जाएगा. यह पैकेज 30 जनवरी से 4 फरवरी 2024 के बीच तक ही रहेगा.

इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस पैकेज में आपको हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जा रही है.

कितना आएगा खर्च

आपको बताते चलें कि अंडमान के टूर पैकेज में अगर आप सिंगल यात्रा करते हैं कि आपको 57,810 रुपए देने होंगे और डबल लोग यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 46,990 रुपए देने होंगे.

अगर तीन लोग यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 45,110 रुपये देने होंगे. फिलहाल आप इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा निकटवर्ती कार्यालय पर भी जाकर आप अपनी बुकिंग कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version