New Year WhatsApp Sticker: न्यू ईयर 2024 वाले मजेदार स्टिकर यहां से करें डाउनलोड, अपनों के साथ शेयर कीजिए

WhatsApp Happy New Year 2024 Sticker How To Download And Share - व्हॉट्सऐप हर मौके पर अलग-अलग स्टिकर फीचर पेश करता है. हम आपको न्यू ईयर वाला स्टिकर भेजने की ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को स्टिकर भेजकर नये साल की बधाई दे सकते हैं.

By Rajeev Kumar | January 1, 2024 1:54 PM
an image

New Year 2024 WhatsApp Sticker : नया साल दस्तक दे चुका है. दुनियाभर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year 2024) शुरू हो चुका है. इस खास मौके पर इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप (Whatsapp) खुशियां बांटने के लिए तैयार है. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप से आप अपनों को नये साल की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. व्हॉट्सऐप हर मौके पर अलग-अलग स्टिकर फीचर पेश करता है. हम आपको न्यू ईयर वाला स्टिकर भेजने की ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को स्टिकर भेजकर नये साल की बधाई दे सकते हैं. आइए जानते हैं कि व्हॉट्सऐप पर हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर कैसे डाउनलोड कर सेंड कर सकते हैं.

न्यू ईयर पर भेजें GIF स्टिकर

आज नये साल का पहला दिन है यानी पहली जनवरी है. आज दिनभर लोग एक-दूसरे को नये साल की शुभकामनाएं लेते और देते हैं. आज हर कोई कॉल करने की जगह मैसेज करना पसंद करता है. ऐसे में व्हॉट्सऐप पर GIF स्टिकर (New Year 2024 WhatsApp Sticker) भेजना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. कुछ ट्रिक आजमाकर आप न्यू ईयर पर अपने करीबियों को GIF वाले स्टिकर की माध्यम से हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज भेज सकते हैं.

व्हॉट्सऐप पर ऐसे डाउनलोड करें न्यू ईयर स्टिकर

आप इंस्टैंट मैसेंजर व्हॉट्सऐप पर हैप्पी न्यू ईयर वाले स्टिकर डाउनलोड कर उन्हें अपनों से साझा कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर की मदद लेनी होगी.

गूगल प्ले स्टोर से आप इस स्टिकर पैक को डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके बाद इन्हें अपने व्हॉट्सऐप के स्टिकर मेन्यू में ऐड कर किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं.

इसके लिए आपको व्हॉट्सऐप में प्लस आइकॉन पर क्लिक करना है.

यहां से नये स्टिकर को अपने व्हॉट्सऐप स्टिकर पैक में जोड़ पाएंगे.

इसके बाद आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में किसी को भी करीबी को हैप्पी न्यू ईयर वाले GIF स्टिकर भेजकर बधाई संदेश दे सकते हैं.

ऐसे भी कर सकते हैं अपनों को न्यू ईयर विश

अगर आप बाकी लोगों से थोड़ा हटकर अपनों को नया साल विश करना चाहते हैं, तो आप शाॅर्ट वीडियो भी व्हॉट्सऐप पर रिकॉर्ड कर सकते हैं. व्हॉट्सऐप ने पिछले साल ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है, जो यूजर को 60 सेकेंड की शाॅर्ट वीडियो सीधे चैट विंडो से रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version