जलाभिषेक
मान्यता के अनुसार, सोमवार का दिन भगवान शंकर का विशेष दिन होता हैं. बता दें कि भगवान भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं. ये मात्र एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसे में साल के पहले दिन यानी 01 जनवरी 2024 को सुबह स्नान करें और किसी शिव मंदिर जाकर या घर पर ही शिवलिंग का जलाभिषेक करें, इससे शिव जी प्रसन्न होंगे और वर्षभर आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखेंगे. भगवान शंकर को जलाभिषेक करने से निर्धन को धन और नि:संतान को संतान की प्राप्ति होती है. कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है. बाबा भोले की पूजा से भाग्य पलट सकता हैं, इसीलिए भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करें.
बेलपत्र चढ़ाएं
भगवान शिव को बेलपत्र बेहद ही प्रिय है. ऐसे में अगर आप भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए साल के पहले दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हैं तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जायगी, इसके साथ ही आपका पूरा साल बेहतर रहने वाला हैं.
सफेद वस्त्र
शिव जी को सफेद रंग अति प्रिय है. ऐसे में शिव का आशीर्वाद पाने के लिए साल के पहले दिन स्नानादि के बाद सफेद रंग या उससे मिलते जुलते रंग के वस्त्र पहनें, इसके साथ ही माथे पर चंदन का तिलक लगाएं.
Also Read: Pradosh Vrat 2023: रवि प्रदोष व्रत कल, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन का महत्व
इन चीजों का करें दान
यदि संभव हो तो अपने सामर्थ्य के अनुसार साल के पहले दिन दही, सफेद वस्त्र, दूध और शक्कर का दान करें, इन चीजों के दान से भोलेनाथ अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं.
इस दिन लगाएं इन चीजों का भोग
भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए किसी विशेष मिठाई की जरूरत नहीं है. शिव जी मात्र धतूरा और बिल्व पत्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं. हालांकि आप चाहें तो इस दिन शिव जी को घी, शक्कर, गेंहू का आटे से बने प्रसाद का भोग लगा सकते हैं.