मुख्य बातें
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार (26 अक्टूबर) को मेलबर्न में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. मेलबर्न में भारी बारिश के कारण यह मैच बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया. नियम के अनुसार दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे. वहीं इससे पहले यहां इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गया मैच भी बारिश के कारण प्रभावित हुआ. जिसमें डकवर्थ लूईस नियम के तहत आयरलैंड को 5 रन से जीत मिली.
लाइव अपडेट
बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
मेलबर्न में भारी बारिश के कारण न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया. नियम के अनुसार दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे.
Tweet
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI
डिवॉन कॉन्वेय (विकेटकीपर), फिन एलेन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लुकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट.
अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग XI
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, अमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारुखी.
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान t20: पिच रिपोर्ट
यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिल सकती है. पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा. यहां पर औसत स्कोर 149 रन है. यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं. इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा.
Nz Vs Afg T20: न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड टीम ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है. न्यूजीलैंड 2 अंकों के साथ बेहतर रन रेट होने की वजह से अंकतालिका में प्रथम स्थान पर काबिज है. टीम इस मैच में भी वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम को पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इस मैच में अपने पिछली हार से सबक लेते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे