एयरपोर्ट पर दिखीं नई नवेली दुल्हन Yami Gautam, लाल चूड़ा पहने पति संग बेहद खूबसूरत अंदाज

Yami Gautam Airport Look : एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म निर्माता आदित्य धर संग शादी की और इंस्टाग्राम पर तसवीरें शेयर कर सबको चौंका दिया. शादी के बाद से वो हिमाचल प्रदेश से सीधे अपने इंस्टाग्राम पर शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 3:32 PM
an image

Yami Gautam Airport Look : एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म निर्माता आदित्य धर संग शादी की और इंस्टाग्राम पर तसवीरें शेयर कर सबको चौंका दिया. शादी के बाद से वो हिमाचल प्रदेश से सीधे अपने इंस्टाग्राम पर शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रही हैं. सभी रस्मों को पूरा करने के बाद यह खूबसूरत जोड़ी पहली बार शादी के बाद लोगों के सामने आई है. हाल ही में यामी और आदित्य मुंबई लौटे और दोनो को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यह जोड़ी हमेशा की तरह बेहद प्यारी लग रहा थी.

यामी गौतम एयरपोर्ट पर व्हाइट और पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले सलवार सूट में नजर आईं. वहीं आदित्य ब्लैक हुडी और ब्लू जींस में दिखे. यामी ने हाथों में लाल चूड़ा और पैरों में पायल पहनी थी. बालों को ओपन हेयर लुक दिया था. वो मास्क और फेस शील्ड भी लगाई हुई थी. दोनों का एक वीडियो विरल भयानी ने भी साझा किया है. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है.

बता दें कि, इस कपल ने 4 जून को सात फेरे लिये. यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी और इसमें सिर्फ परिवारवाले और बेहद करीबी ही मौजूद थे. वहीं यामी और आदित्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस और दोस्तों को अपनी शादी की जानकारी दी थी. उनकी शादी की तसवीरों ने सभी को हैरान किया क्योंकि किसी को दोनों की शादी के बारे में जानकारी नहीं थी.

हाल ही में उनके वेडिंग प्लानर ने खुलासा किया था कि,“यामी और आदित्य की खास डिमांड थी कि शादी समारोहों को प्राकृतिक और पारंपरिक तरीके से आयोजित किया जाए, जैसा कि उनके होमटाउन में होता है. उन्होंने देवदार के पेड़ के सामने शादी कर ली. मंडप को गेंदे के फूलों और केले के पत्तों से सजाया गया था, जिसकी सजावट में सोने और सफेद रंग की थीम थी. शादी के बाद शाम को परिवार वालों के साथ छोटा सा रिसेप्शन रखा गया. आंगन में मेहंदी लगाई गई.

बता दें कि, यामी और आदित्य धर की शादी के बाद मंडी धाम में एक पारंपरिक लंच हुआ था. शादी के बाद से एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर फैंस और फॉलोअर्स के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं. फैंस यामी की सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version