यूपी के प्रयागराज की रहने वाली महिला स्मिता श्रीवास्तव ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है. उन्होंने अपने लंबे बालों के दम पर गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर दुनिया की सबसे लंबे बाल होने का कीर्तिमान गढ़ दिया है. वे अपने बालों को किसी शैंपू का प्रयोग करके नहीं बढ़ाया है बल्कि वह प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करके 236.22 सेमी यानी 7 फीट 9 इंच लंबे बाल की हैं. स्मिता श्रीवास्तव (46) मूलरूप से ज्ञानपुर भदोही की रहने वाली हैं. वह प्राचीन इतिहास से एमए की हैं और उनकी प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई मिर्जापुर से हुई है. 2001 में उनकी शादी अल्लापुर के रहने वाले सुदेश श्रीवास्तव के साथ हुई. सुदेश पेशे से व्यवसायी हैं. उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा अथर्व श्रीवास्तव जो नोएडा से बीटेक कर रहा है और छोटा शाश्वत अभी सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. स्मिता ने बताया कि 29 नवंबर को उनका नाम गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आया. जैसे ही यह जानकारी लोंगों को हुई तो उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया. पास-पड़ोस के लोग भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के खिताब के साथ फोटो व सेल्फी लेने पहुंच गए. उन्होंने बताया कि 14 वर्ष के आयु के बाद वह कभी भी अपने बालों में कैंची नहीं लगाई और नहीं कभी बालों के लिए पार्लर में गईं. वह अपने लंबे बालों का श्रेय अपनी मां सुशीला को देती हैं. उन्होंने बताया कि 75 साल की उम्र में भी उनकी मां के बाल बेहद खूबसुरत, घने और लंबे हैं. वहीं गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद स्मिता अब पद्मश्री अवार्ड पाकर पूरे देश दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें