झारखंड : पाकुड़ के इन गांवों में रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की समस्या का हुआ समाधान

पाकुड़ के महेशपुर, हिरणपुर और पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न गांवों में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ. डीसी के निर्देश पर रात में अधिकारी ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने उनके गांव पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने ऑनस्पाॅट कई समस्याओं का समाधान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2023 1:28 AM
an image

Jharkhand News: पाकुड़ डीसी के निर्देश पर महेशपुर, हिरणपुर और पाकुड़िया प्रखंड के गांवों में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ. इस दौरान प्रशासन ने ग्रामीणों की कई समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान किया. बताया गया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में अलग-अलग दिनों में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ.

महेशपुर प्रखंड की अभुवा पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन

महेशपुर प्रखंड के अभुवा पंचायत में प्रखंड एवं अंचल प्रशासन ने रात्रि चौपाल लगाया. इस रात्रि चौपाल में बीडीओ उमेश मंडल ने मनरेगा योजना, पीएम आवास योजना, शौचालय निर्माण, पेयजल, बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित मामले की समस्या का समाधान किया. वहीं, सीओ रितेश जायसवाल ने दाखिल-खारिज, कृषि ऋण माफी सहित अन्य कार्य का ऑनस्पाॅट निष्पादन किया. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, सीआई राजेश साहा, 20 सूत्री अध्यक्ष अब्दुल अदूद, बीपीआरओ, बीपीओ, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, पंचायत सचिव सहित अन्य उपस्थित थे.

बाबूपुर पंचायत के मणिडांगा गांव में प्रशासन ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

इधर, हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत बाबूपुर पंचायत के मणिडांगा गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता मंजूरानी स्वांसी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर अपर समाहर्ता ने कहा कि पूरे जिले में रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रखंड के सभी पंचायतों में अलग-अलग दिनों में कार्यक्रम आयोजित होगा. कहा कि दिन में पदाधिकारी एवं कर्मी ग्रामीणों से रूबरू नहीं हो पाते हैं. दिन में गर्मी के कारण लोग परेशान रहते हैं. इसके कारण जिला प्रशासन द्वारा रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. इसके लिए ग्रामीण सजग रहकर राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं तथा खुद लाभान्वित होकर दूसरे को भी प्रेरित करें.

Also Read: झारखंड : पाकुड़ डीसी की पहल, रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास

समस्या के समाधान का मिला आश्वासन

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं पदाधिकारी के समक्ष रखीं. पेयजल की समस्या, बीपीएल में नाम जुड़वाने, पेंशन, राशन वितरण, स्कूल में पठन-पाठन, स्वास्थ्य से संबंधित, मनरेगा, म्यूटेशन आदि योजना से संबंधित समस्याएं रखीं. इस पर अपर समाहर्ता ने प्रखंड एवं अंचलस्तरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे सभी समस्याओं का समाधान कर रिपोर्ट जमा करें. मौके पर डीएसडब्ल्यूओ अंजू कुमारी, बीडीओ उमेश स्वांसी, सीओ मनोज कुमार, बीपीओ ट्विंकल चौधरी आदि मौजूद थे.

पाकुड़िया प्रखंड के बड़ासिंहपुर गांव में रात्रि चौपाल

पाकुड़िया प्रखंड के बड़ासिंहपुर गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. रात्रि चौपाल कार्यक्रम का उद्घाटन जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार, डीआरडीए प्रमोद कुमार दास, जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश कुमार राम, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ किरण डांग, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत, पूर्वी जिला परिषद सदस्य सुनीता मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. रात्रि चौपाल में पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, आपूर्ति सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया. वहीं, रात्रि चौपाल में ग्रामीण पुशु राय ने प्राथमिक विद्यालय बड़ासिंहपुर के समय पर नहीं खुलने की शिकायत की. वहीं, मुनीराम मरांडी ने बाबुझूठी विद्यालय में शिक्षक की मांग की. कहा कि विद्यालय में एक शिक्षक होने से बच्चों के पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. वहीं, ग्रामीणों ने पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र की मांग की. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच पोषाहार वितरण नहीं किए जाने की शिकायत अधिकारियों से की. इसके अलावा गांव में डीप बोरिंग आदि की मांग की गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version