भारतीय दल प्रमुख ने किया अपडेट
भारतीय दल प्रमुख राजेश भंडारी ने पीटीआई से कहा, ‘निकहत जरीन और शरत कमल समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे.’ बता दें कि ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की गोल्डमेडलिस्ट पीवी सिंधू और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे.
Also Read: CWG 2022, 11th Day Schedule: आज भी भारत को इन खेलों में मिलेगा मेडल, देखें 11वें दिन का पूरा शेड्यूल
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. भारत ने अबतक 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज के साथ कुल 56 पदक जीते हैं. पदक तालिका में भारत 5वें स्थान पर स्थित है.
भारत के पदक विजेता
19 गोल्ड- मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घंघास, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत कमल-श्रीजा अकुला, पीवी सिंधू
15 सिल्वर- संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबूबकर, शरत और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सागर
22 ब्रॉन्ज- गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव घोषाल-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री