बलिया में नितिन गडकरी ने किया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, बोले-2024 तक अमेरिका जैसी होगी UP की सड़कें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बलिया मांझी घाट से गाजीपुर तक बनने वाली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी. नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी के विकास के लिए मैं 27 हजार करोड़ रुपए की लागत से कुछ ग्रीन फील्ड हाइवे भी बना रहा हूं.

By Radheshyam Kushwaha | February 27, 2023 7:38 PM
an image

बलिया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बलिया के चितबड़ा गांव पहुंचे. जहां पर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गाजीपुर से मांझी घाट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बलिया शहर को जाम से निजात मिलेगी. केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने वादा किया कि 2024 के आखिरी तक यूपी की सड़कें अमेरिका जैसे हो जाएंगी. UP की सड़कें इतनी चकाचक होगी जो आपने कभी सपने में भी ऐसी रोड नहीं देखी होगी. नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी के विकास के लिए मैं 27 हजार करोड़ रुपए की लागत से कुछ ग्रीन फील्ड हाइवे भी बना रहा हूं.

लखनऊ और दिल्ली से बिहार जाने में होगी आसानी

बता दें कि गडकरी ने बलिया मांझी घाट से गाजीपुर तक बनने वाली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी. जिसकी कुल लंबाई 134 किलोमीटर है. ये एक्सप्रेस-वे गाजीपुर और बलिया जिले को कवर करेगा. उसके बाद बलिया के मांझी घाट पर खत्म होगा, जहां से बिहार शुरू हो जाता है. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस से दिल्ली और लखनऊ से बिहार जाने और आने वाले लोगों को आसानी होगी. पूर्वांचल की हरी-भरी धरती होने के कारण इस एक्सप्रेस-वे को ग्रीनफील्ड नाम दिया गया है. इस एक्सप्रेस-वे पर कई तरह के पेड़ लगाने की बात भी कही जा रही है. अब लोग कम समय में अधिक दूरी तय कर सकेंगे. एक्सप्रेस-वे के बनने से बिहार को भी लाभ मिलेगा. बलिया में अब सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी चल रही है.

Also Read: आगरा में खिड़की से लटका युवक को सड़क पर घसीटता रहा कैंटर, दर्दनाक मौत, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
सीएम योगी ने जतया आभार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बलिया के चितबड़ागांव में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया. नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में 6500 करोड़ के निवेश से सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इधर, रिट्वीट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नया उत्तर प्रदेश विश्वस्तरीय गुणवत्ता के राष्ट्रीय राज्यमार्गों से आच्छादित होकर विकास की अविराम यात्रा पर गतिशील है. उत्तर प्रदेश में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सीएम योगी ने आभार जताया है.

सांसद मस्त की मांग को पूरी कर ​गडकरी हुए गदगद

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय म़ंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं 2019 के लोकसभा चुनाव में बलिया आया था तो वीरेंद्र सिंह मस्त ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की मांग की थी. जिस पर मैंने हल्दी से यह ऐलान किया था कि आप लोग वीरेंद्र सिंह मस्त जी को जीताकर संसद भेजने का काम कीजिए हम हर मांगों को पूरी करेंगे. चुनाव जीतने के बाद वीरेंद्र सिंह मस्त मेरे घर आकर बार-बार ग्रीनफील्ड और अन्य योजनाओं की मांग कर रहे थे. आज मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मैं आप लोगों से और वीरेंद्र सिंह से​ किए गए वादों को पूरा कर रहा हूं.

2023 तक 14 हजार किमी से अधिक बन जाएगी सड़क

छोटे कस्बे से लेकर महानगरों तक आना जाना पूरी तरह सुगम हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2014 से पहले जहां 7000 किलोमीटर राष्ट्रीय मार्ग बनी थी वर्ष 2023 तक 14 हजार किमी से अधिक सड़क बन जाएगी. कार्यक्रम में हजारों की भीड़ केंद्रीय मंत्री को सुनने के लिए पहुंची थी.

अब सिर्फ एक घंटा 15 मिनट में पहुंचेंगे बलिया

नितिन गडकरी ने कहा कि मैं कभी झूठ नहीं बोलता हूं, जो वादा कर रहा हूं वो निभाऊंगा. यूपी की अब तस्वीर बदलेगी. विकास हमेशा सड़क से ही होकर जाता है. अभी बलिया से पटना जाने में आपको चार घंटे लगते हैं. ये हाईवे जब बन जाएगा. तब आप एक घंटा 15 मिनट में पटना पहुंच जाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की मांग पर फेफना से हल्दी 200 करोड़ से निर्माण कराने की भी घोषणा की. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कई एक्सप्रेस-वे तथा फोरलेन सड़क की भी घोषणा की. जिसमें बनारस, हावड़ा, गोरखपुर आदि क्षेत्रों के रहे, जिले में 13 आरओबी का भी निर्माण कराया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version