Bareilly: शहर में दीपावली का बाजार सज चुका है. खरीदारों की भीड़ में काफी इजाफा हुआ है. धनतेरस पर इसमें और इजाफा होगा. इसका ख्याल रखते हुए बरेली ट्रैफिक पुलिस ने तीन दिन का रूट डायवर्जन किया है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 8 नवंबर की देर रात से 10 नवंबर तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा. यह रूट डायवर्जन दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक लागू किया गया है. इस दौरान प्रतिबंधित मार्ग पर किसी वाहन की एंट्री नहीं होगी. यह रूट डायवर्जन आगे भी बढ़ाया जा सकता है, जिससे दीपावली पर भी बाजार आने वाले लोगों को जाम से दिक्कत न हो. शहर में ई रिक्शा, तीन पहिया, और चार पहिया वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है. शहर के नावल्टी चौराहा से कोई भी तीन पहिया और चार पहिया वाहन सिकलापुर, कुतुबखाना चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. ऐसे सभी वाहनों को पार्किंग में खड़ा किया जाएगा. इसके लिए राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) और विशप मंडल इंटर कॉलेज मैदान में वाहनों की पार्किंग की जाएगी. शहर के सिकलापुर चौराहा से कोई भी तीन पहिया और चार पहिया वाहन पुराना रोडवेज बस अड्डे, साहू गोपीनाथ चौराहा की तरफ नहीं जाएगा. खलील तिराहा से कोई भी ई रिक्शा, तीन पहिया और चार पहिया वाहन कुतुबखाना चौराहा की तरफ नहीं आ-जा सकेंगे. साहूगोपीनाथ से किला क्रासिंग की तरफ कोई भी ई रिक्शा, तीन पहिया और चार पहिया अन्दर की तरफ नहीं जाएगा. रूट डायवर्जन लागू करने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस, और पीआरडी जवानों को भी लगाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें