Amazing Smart Watch – आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है और भारत में बीते कुछ साल में स्मार्टवॉच भी लोगों की प्राथमिकता बन गई है. ऐसे में स्मार्टवॉच मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसमें नित्य नए-नए फीचर ऐड हो रहे है. इसी बीच हाल ही में देसी कंपनी Fire-Boltt कमाल कर दिया है. दरअसल इस कंपनी ने स्मार्टवॉच में ही Android OS और सिम कार्ड लगाने का विकल्प दे दिया है. कंपनी इस नई स्मार्टवॉच को Wristphone कह रही है. Fire-Boltt Dream स्मार्टवॉच की खास बात यह है कि इसमें नैनो-SIM कार्ड का फीचर दिया गया है. मतलब यह कि आप बिना किसी स्मार्टफोन से कनेक्ट हुए इस वॉच का यूज कर सकते है. इसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के दिया गया है. जिससे यह वॉच मिनी-स्मार्टफोन का बन जाता है. खास यह है कि इस वॉच में 4G LTE सिम का प्रयोग कर सकते हैं. इसमें गूगल प्ले स्टोर के साथ एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. जिससे आप इसमें कोई भी ऐप इंसटॉल कर यूज कर सकते है. वॉट्सऐप पर चैट करने से लेकर यूट्यूब पर वीडियो देखने जैसे काम इस वॉच पर आसानी से किया जा सकता हैं.
संबंधित खबर
और खबरें